Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

viral video – पत्नी को नहीं पढ़ाना इसलिए फाड़ दी आंसर शीट

By
On:

एसडीएम ज्योति मौर्य का शिवपुरी में दिखा इफेक्ट

viral videoशिवपुरी – सोशल मीडिया पर एसडीएम ज्योति मौर्य की कहानी वायरल होने के बाद इसका असर देखने को मिल रहा है। कई ऐसे भी पति सामने आए जो अपनी पत्नी को पढ़ाना चाहते थे और उन्हें अच्छी नौकरी दिलवाना चाहते थे, लेकिन इस किस्से के सामने आने के बाद वे पीछे हटने लगे। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी में देखने को मिला जहां एक शख्स ने एग्जाम हॉल में घुसकर परीक्षा दे रही पत्नी की आंसर शीट फाड़ दी।

उसने पत्नी से कहा, मुझे नहीं पढ़ाना है। ऐसा कहकर वह एग्जाम हॉल से बाहर चला गया। पत्नी फफक-फफककर रोने लगी। घटना का वीडियो रविवार को सामने आया है। मामला थाने भी पहुंचा, लेकिन महिला ने कहा कि वह कोई कार्रवाई नहीं कराना चाहती है।

पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में शनिवार को भोज मुक्त यूनिवर्सिटी की बीए परीक्षा थी। मटया गांव की रहने आरती लोधी अपना थर्ड ईयर का समाजशास्त्र का एग्जाम दे रही थी। शाम करीब 4.45 बजे आरती का पति मनमोहन लोधी एग्जाम हॉल में पहुंचा। उसने पत्नी की आंसर शीट फाड़ दी। इस मामले को लोग उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य प्रकरण से जोड़कर देख रहे हैं।

पत्नी ने कहा- कोई कार्रवाई नहीं चाहती | viral video

मनमोहन के गैरकानूनी तरीके से परीक्षा हॉल में घुसने और आंसर शीट फाड़ने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, पत्नी के बयान लेने के बाद पुलिस ने मनमोहन को जाने दिया। प्राचार्य एसएस गौतम ने बताया कि महिला ने पति-पत्नी का विवाद बताकर आगे किसी कार्रवाई से इनकार कर दिया है।

बताया गया है कि आरती ने अपने मायके से परीक्षा फॉर्म भरा था। पति उसे पढ़ाना नहीं चाहता है। आरती ने बताया कि पति उसे परेशान करता है, इसलिए वह उसके साथ नहीं रह रही है। अब उसने एग्जाम हॉल में आकर यह हरकत कर दी है।

क्या है ज्योति मौर्य केस… | viral video

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाली ज्योति मौर्य की शादी 2010 में आलोक मौर्य से हुई थी। पति आलोक का कहना है कि शादी के बाद ज्योति को उसने पढ़ाया-लिखाया। कोचिंग कराई। 2015 में ज्योति का शासकीय पद पर चयन हो गया। लोक सेवा आयोग से महिला कैटेगरी में ज्योति की तीसरी और ऑल ओवर 16वीं रैंक थी। आलोक ने बताया कि 2020 में ज्योति की जान-पहचान गाजियाबाद में तैनात जिला कमांडेंट, होमगार्ड से हुई। दोनों में अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद आलोक और ज्योति में विवाद होने लगे। मामला बढ़ता गया और पुलिस तक पहुंच गया। सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य का किस्सा वायरल हो गया।

शिवपुरी की आरती का पति मनमोहन उसे पढ़ाना नहीं चाहता। वह अलग रहकर पढ़ रही है। आंसर शीट फाड़ने के बाद रोने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि ज्योति मौर्य के केस की तरह मनमोहन को भी बेवफाई का डर होगा। इसलिए वह उसे आगे पढ़ने नहीं देना चाहता है।

Source – Internet
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “viral video – पत्नी को नहीं पढ़ाना इसलिए फाड़ दी आंसर शीट”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News