इंदौर : सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी एक शख्स को थप्पड़ मारता दिख रहा है
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मध्यप्रदेश के इंदौर का है. वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी एक रिक्शा चलाने वाले को रोक कर उसे बाहर निकालता है, और फिर उसे चांटा जड़ देता है.
ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ मारने के बाद पुलिसकर्मी उसे हड़काता है और असभ्य तरीके से बात करता है. जिसके बाद ईरिक्शा ड्राइवर तेजी से रोने लगता है. वह अपने गालों को सहलाते हुए चिल्लाता है ‘मार डाला’. जिसके बाद वह अपनी रिक्शा पर बैठता है और वहां से चला जाता है. इस पूरे मामले का वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने बना लिया और इंटरनेट पर डाल दिया. जिसके बाद अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.