Search E-Paper WhatsApp

Viral Shadi ka Card: लोकसभा चुनाव के गर्मागर्म माहौल के बीच वायरल हुआ शादी का अनोखा कार्ड

By
On:

Viral Shadi ka Card: लोकसभा चुनाव के गर्मागर्म माहौल के बीच वायरल हुआ शादी का अनोखा कार्ड, सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म पर है जहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक चीजे वायरल हो रही है। ऐसे में एक अनोखा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जो हाल ही में होने वाले लोकसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। आइये देखिए यहाँ पर…

ये भी पढ़े- Desi Jugaad | गर्मी में बंदे के इंजीनियर दिमाग के आगे फेल है AC भी

फिलहाल अभी शादी का सीजन शुरू है जिसमे आपके घर भी शादी का इनविटेशन कार्ड आया होगा। जिसमे शादी से जुडी आवश्यक चीजे लिखी होती है। ऐसा ही एक अजीबोगरीब शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जिसमे आपको अलग ही तरीके की चीजे देखने को मिल रही है।

क्या लिखा है इस अनोखे शादी के कार्ड में…

जैसा कि आप इस वायरल शादी के कार्ड में देख पा रहे है जिसमे लड़के के नाम की जगह ‘लोकतंत्र’ और लड़की के नाम की जगह ‘मतदाता’ लिखा हुआ है जहाँ दोनों एक-दूसरे से शादी कर रहे हैं। यह जो निमंत्रण कार्ड है मराठी में लिखा हुआ है। जिसमे लिखा है कि “संविधान के दिए गए अधिकारों के अनुसार, और अपने देश को समृद्ध बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने के लिए, हमें अपनी आवाज संसद तक पहुंचानी चाहिए और इसके लिए प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है.'”

ये भी पढ़े- Vivo ने मार्केट में पेश किया जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, अँधेरी रात में खींचता है टकाटक फोटो

यहाँ देखे अनोखा शादी का कार्ड-

Pune: Unique Wedding Card Encourages Citizens To Exercise Voting Rights
byu/sixty9e inunitedstatesofindia

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट को @unitedstatesofindia नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘पुणे: अनोखा विवाह कार्ड नागरिकों को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है.’

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News