Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Letter – ब्रम्हा भलावी के पत्र की सत्यता आई सामने

By
Last updated:

दो दावेदारों ने स्वीकारा उन्होंने भी किए थे हस्ताक्षर

Viral Letterबैतूल जब से कांग्रेस ने घोड़ाडोंगरी सीट से सीटिंग एमएलए ब्रम्हा भलावी की टिकट काटकर नए उम्मीदवार राहुल उइके को चुनाव मैदान में उतारा है तब से ब्रम्हा भलावी सहित इस सीट से कांग्रेस के अन्य दावेदार अपना असंतोष कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं।

इसी कड़ी में गत दिवस कांग्रेस के वे अन्य सभी दावेदार जो टिकट से वंचित रहे एक साथ भोपाल पहुंचे और उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं से भेंट की। इसी दौरान ब्रम्हा भलावी सहित अन्य दावेदारों ने एक पत्र भी कमलनाथ को सौंपा। जिसके वायरल होने के बाद ब्रम्हा भलावी ने इस पत्र को फर्जी करार दिया था। जबकि उस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य नेताओं ने अपने हस्ताक्षर करना स्वीकार किया।

यह लिखा था पत्र में | Viral Letter

कमलनाथ के नाम संबोधित पत्र में विषय के स्थान पर अति आवश्यक निवेदन लिखा हुआ है। और पत्र में क्रं. 1 के सामने यह उल्लेखित है। विधायक के पंचवर्षीय कार्यकाल में ईमानदारी के साथ क्षेत्र की जनता एवं आपके साथ खड़ा रहा मेरी मेहनत का श्रेय नरेंद्र मिश्रा लेते रहे एवं करोड़ों की संपत्ति बनाई और मेरे नाम को खराब किया। जनता नरेंद्र मिश्रा के लिए आक्रोशित है।

इसी पत्र में क्रं 2 के सामने यह उल्लेखित है राहुल उइके को ना ही मेरी सहमति है, मेरी टिकट ना काटी जाए, मेरे समर्थन में क्षेत्र की जनता है। यदि मेरी टिकट काटी जा रही है तो डॉ. रमेश काकोडिय़ा को टिकट दी जाए। पत्र में नीचे फिर यह लिखा है कि यदि मेरी काटी जा रही है तो पुष्पा पेंद्राम और ज्ञानूसिंह परते जपं उपाध्यक्ष और डॉ. रमेश काकोडिय़ा में से किसी को टिकट दिया जाए।

पत्र पर दूसरी तरफ ब्रम्हा भलावी के हस्ताक्षर है जिसके नीचे विधायक घोड़ाडोंगरी लिखा है। उसी के नीचे पुष्पा पेंद्राम के हस्ताक्षर हैं जिसके नीचे जि.अध्यक्ष महिला कांग्रेस बैतूल लिखा दिख रहा है। इसी पत्र में पीटीओ भी लिखा है। बताया जा रहा है कि दूसरे पेज में बाकी सभी लोगों के हस्ताक्षर थे जो इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।

ऐसे आई पत्र की सच्चाई सामने | Viral Letter

कल मीडिया द्वारा पूछने पर ब्रम्हा भलावी ने कहा था कि मैं साहब (कमलनाथ) से मिलने गया था, वापस भी आ गया हूं। मैंने नरेंद्र मिश्रा की शिकायत का कोई पत्र नहीं दिया। नरेंद्र मिश्रा से मेरे 40 साल के संबंध है। चोपना क्षेत्र का कांग्रेस नेता मिथुन विश्वास भी कुछ लोगों के साथ भोपाल गया था। हो सकता है कि उसी ने मेरा फर्जी लेटर बनाकर दिया होगा, मैं अभी उससे बात करता हूं।

ब्रम्हा भलावी के इस कथन के बाद आज खबरवाणी ने उन अन्य दावेदारों से बात की जिनके हस्ताक्षर इस तथाकथित फर्जी पत्र में थे। और इन दावेदारों के हस्ताक्षर करने की स्वीकार्यता से पत्र की सच्चाई सामने आ गई है।

हमने किए थे हस्ताक्षर: काकोडिय़ा-पंद्राम

घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस की टिकट प्राप्त करने के लिए बैतूल में चिकित्सकीय कार्य कर रहे डॉ. रमेश काकोडिय़ा और महिला कांग्रेस की जुझारू महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पेंद्राम भी लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थीं। डॉ. रमेश काकोडिय़ा तो गांधी चौपाल के माध्यम से गांव-गांव में अपनी पहचान बना चुके थे। टिकट नहीं मिलने के बाद यह सभी दावेदार क्षेत्र के वर्तमान विधायक ब्रम्हा भलावी के साथ भोपाल पहुंचे थे। और वहां ब्रम्हा भलावी द्वारा कमलनाथ को संबोधित पत्र पर इन दोनों दावेदार ने भी खबरवाणी से चर्चा में हस्ताक्षर करना स्वीकार किया है। डॉ. रमेश काकोडिय़ा ने खबरवाणी को बताया कि प्रतिनिधि मंडल में मैं भी शामिल था। और पत्र में मैंने भी साइन किए थे। वहीं श्रीमती पुष्पा पेंद्राम ने भी खबरवाणी को बताया कि उन्होंने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर किए थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News