Viral Joke: बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो…पढ़े 5 मजेदार चुटकुले
Viral Joke: बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो…पढ़े 5 मजेदार चुटकुले, जीवन में हम सबको बहुत काम होता है और हमें कभी आराम का समय नहीं मिलता। कभी-कभी हंसने का मन होता है, परन्तु हमारे पास उसके लिए समय नहीं होता। हमें अपने आप के लिए कुछ समय निकालना बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन हम अक्सर तनाव और थकाने में अपना समय गवाते रहते हैं। कई बार स्मार्टफोन का उपयोग भी हमारे समय को अधिक कर देता है। इस सब के बावजूद, हंसने का एक मजेदार जोक्स पढ़कर हमारा मनोबल बढ़ सकता है। आइये पढते है 5 मजेदार चुटकुले……
जोक नंबर 1
पति अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी – ‘पागल’ अगर तुझे पता चले..
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे ‘बर्तन मंजवाएगा’ तो तू क्या नाचेगा..! 😂🤣
जोक नंबर 2
पब्लिक टॉयलेट में लिखा था-
‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी और तू यहीं पर बैठा है’
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया और नीचे लिखा-
‘चांद पर पानी नहीं था इसलिए वापस आ गया’ 😂🤣
जोक नंबर 3
पति – प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी – क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं..
पति- वाह वाह..! मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी, बस इसी से काम चला लो..! 😂🤣
जोक नंबर 4
टिल्लू, लड़की से- मैं 18 साल का हूं और तुम ?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं..
टिल्लू- तो फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या..
लड़की- कहां ?
टिल्लू- अरे पगली..वोट देने और कहां..! 😂🤣
यह भी पढ़े:Bandar Ka Video: चालक बंदर ने चालाकी से दुकानदार को दिया चकमा, उड़ा लिया केले का गुच्छा, देखे Video…
जोक नंबर 5
टीचर- बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ
जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो..
पप्पू- सर ..’इश्क दी गली विच ल No entry’ 😂🤣
1 thought on “Viral Joke: बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो…पढ़े 5 मजेदार चुटकुले”
Comments are closed.