ऐश्वर्या राय बच्चन को आप सभी बखूबी जानते हैं वो अपने समय की बेहतरीन अदाकारा हैं
ऐश्वर्या दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के पासपोर्ट की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमे से एक डिटेल देख कर लोग काफी हैरान हैं और वो है उनकी फोटो।
लागातर वायरल हो रहा है डॉक्यूमेंट
सालों पुराने पासपोर्ट पर विश्व सुंदरी की दशकों पुरानी तस्वीर देखकर फैंस खूब हैरानी जता रहे हैं. दरअसल, आमतौर पर सरकारी आईडी पर लोगों की तस्वीर बहुत अच्छी नहीं लगती है लेकिन ऐश्वर्या के पासपोर्ट पर एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.

ज़माने में आज भी फेमस हैं ऐश्वर्या
सामने आए पासपोर्ट में ऐश्वर्या की तस्वीर देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये दुनिया भर का एकमात्र पासपोर्ट है जिसपर किसी की तस्वीर इतनी खूबसूरत लगी हुई है. ऐक्ट्रेस का ये पासपोर्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
फिल्मों को लेकर कही ये बात
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से हाल ही में जब पूछा गया कि वो ज्यादा से ज्यादा फिल्में क्यों नहीं कर रहीं. जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मेरी प्राथमिकता अभी भी मेरा परिवार और मेरी बेटी है. मणि रत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ को बड़ी मेहनत से पूरा किया है. मैं अपने परिवार और आराध्या के लिए अपना फोकस बदलना नहीं चाहती.’
Source – Internet
2025年のランキング上位のオンラインカジノを探索しましょう。ボーナス、ゲームの種類、信頼性の高いプラットフォームを比較して、安全で充実したゲームプレイをお楽しみくださいカジノ