Search E-Paper WhatsApp

Viral Funny Video : रोमांटिक पल के बीच आसमान से आया पक्षी और ले उड़ा प्रेमिका के बाल

By
On:

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजेदार वीडियो 

Viral Funny Video – सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों-हजारों वीडियो अपलोड होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो तुरंत लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के लिए भी हंसी रोक पाना मुश्किल हो रहा है। वीडियो में एक कपल के रोमांस के दौरान एक परिंदा खलल डाल देता है। परिंदा उड़कर आता है और लड़की के बाल लेकर उड़ जाता है। इसके बाद की घटना फ्रेम में कैद हो जाती है और यह नजारा तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर नेटिजन्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

प्रेमिका की खुल गई पोल | Viral Funny Video 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल पार्क में मिलने आया है। लड़का मोबाइल सेट कर अपनी प्रेमिका के पास भागता है। जैसे ही उनका रोमांस शुरू होता है, एक परिंदा उड़कर आता है और लड़की के बाल लेकर उड़ जाता है। बाल जाते ही लड़की घबरा जाती है। दूसरी ओर, प्रेमी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता। दोनों एक-दूसरे को देखते ही स्तब्ध रह जाते हैं। असल में, लड़की नकली बाल लगाकर अपने प्रेमी से मिलने आई थी, लेकिन परिंदे ने उसकी पोल खोल दी।

हंसी रोकना मुश्किल | Viral Funny Video 

इस फनी वीडियो को देखकर यूजर्स के लिए हंसी रोक पाना मुश्किल हो रहा है। इसे official__status__lovers नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Source Internet  
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Viral Funny Video : रोमांटिक पल के बीच आसमान से आया पक्षी और ले उड़ा प्रेमिका के बाल”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News