Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Dance Video: हरियाणवी गाने पर ताऊ ने किया धोती फाड़ डांस! वीडियो देख आप भी हो जाओगे ताऊ के फैन

By
On:

Viral Dance Video: हरियाणवी गाने पर ताऊ ने किया धोती फाड़ डांस! वीडियो देख आप भी हो जाओगे ताऊ के फैन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में एक ‘हरियाणवी गानों’ की रानी मानी जाने वालीं सिंगर और डांसर आनु चौधरी (Anu Chaudhary) स्टेज पर ‘सारा रोला पतली कमर का’ गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दे रही हैं. नीले कुर्ते और पीले दुपट्टे में आनु कमाल लग रही हैं और उनका डांस भी कमाल का है. लेकिन जैसे ही वहां मौजूद दर्शकों के बीच से एक बुजुर्ग आदमी उठकर स्टेज पर आता है, तो सबकी निगाहें उसी पर टिक जाती हैं.

ये भी पढ़े- टॉयलेट शीट में से निकला ज़हरीला कोबरा सांप! जिसे देख महिला के उड़ गए होश, देखे वीडियो

Viral Dance Video: हरियाणवी गाने पर ताऊ ने किया जबरदस्त

ये बुजुर्ग शख्स धोती-कुर्ता पहने हुए हैं और उनके डांस स्टेप्स देखकर आप दंग रह जाएंगे. वह इतनी शान से कमर लहरा रहे हैं और डांस कर रहे हैं कि मानो कोई धाकड़ डांसर स्टेज पर थिरक रहा हो. उनके डांस मूव्स को देखकर तो खुद सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) भी हैरान रह जाएंगी!

बुजुर्ग के स्टेज पर आने के बाद मानो वहां धमाल मच गया हो. दर्शक जो पहले आनु चौधरी के डांस का मजा ले रहे थे, वो अब सिर्फ इस बुजुर्ग की कमाल की परफॉर्मेंस देखने लगे. सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गूंज उठा.

Viral Dance Video:

ये भी पढ़े- शिकार की ताक में झाड़ियों में छिपकर बैठा था तेंदुआ! बेखबर जंगली सुअर कुछ समझ पाता उससे पहले कर दिया काम तमाम

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है – “अंकल, इतनी उम्र में इतना कमर हिलाना! कमाल की कमर लचकी है!” तो कोई कह रहा है – “अब सोशल मीडिया पर बस यही देखना बाकी था!” एक यूजर ने लिखा है – “Old is gold (पुराना सोना होता है)!” वहीं कई लोगों ने कहा – “अंकल आपने तो कमाल कर दी!”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News