Viral Bank Slip – आज कल इंटरनेट के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते जैसा की आप सभी जानते हैं की जब भी हम बैंक में पैसे जमा करने जाते हैं तो हमें एक डिपाजिट स्लिप भरनी होती जिसमे हमें अकाउंट नंबर और अमाउंट भरना होता है लेकिन इन दिनों बैंक की एक डिपाजिट स्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमे कुछ ऐसा लिख दिया है जिसे पढ़ कर लोगों की हसी नहीं रुक रही है।
दरअसल इस वायरल इमेज में बैंक की एक डिपॉजिट स्लिप नजर आ रही है, जिसमें एक शख्स ने ‘राशि’ के कॉलम में अमाउंट की जगह कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसे पढ़कर कुछ लोग अपना सिर पकड़ रहे हैं, तो कुछ का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है।
- Also Read – Betul News – निजी दवाखाना और मेडिकल स्टोर्स बारिश में हुए जमीदोंज, दो प्रतिष्ठानो की दीवार भी गिरी
राशि के कॉलम में लिख दिया कुछ ऐसा | Viral Bank Slip
वायरल हो रही ये फोटो यूं तो पुरानी है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को @NationFirst78 नाम के यूजर ने 16 अप्रैल को शेयर किया था, जिसमें आपको बैंक की एक डिपॉजिट स्लिप नजर आ रही होगी |
इमेज में देखा जा सकता है कि, कैसे खाताधारक ने कैश डिपॉजिट कराने के लिए अपनी हर एक जानकारी इसमें एड की है, लेकिन शख्स ने ‘राशि’ के कॉलम में अमाउंट की जगह जो लिखा है, उसे पढ़कर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
वायरल हुई स्लिप | Viral Bank Slip
शख्स ने अमाउंट वाले कॉलम में ‘तुला राशि’ लिख दिया है. यही वजह है कि शख्स द्वारा किया गया ये कारनामा देखकर लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इमेज के अनुसार, यह मामला मुरादाबाद की एक बैंक शाखा का बताया जा रहा है।