Viral Bank Slip – शख्स ने बैंक स्लिप पर लिख दिया कुछ ऐसा, पढ़ कर नहीं रुकेगी हसी  

By
On:
Follow Us

Viral Bank Slipआज कल इंटरनेट के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते जैसा की आप सभी जानते हैं की जब भी हम बैंक में पैसे जमा करने जाते हैं तो हमें एक डिपाजिट स्लिप भरनी होती जिसमे हमें अकाउंट नंबर और अमाउंट भरना होता है लेकिन इन दिनों बैंक की एक डिपाजिट स्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमे कुछ ऐसा लिख दिया है जिसे पढ़ कर लोगों की हसी नहीं रुक रही है।

दरअसल इस वायरल इमेज में बैंक की एक डिपॉजिट स्लिप नजर आ रही है, जिसमें एक शख्स ने ‘राशि’ के कॉलम में अमाउंट की जगह कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसे पढ़कर कुछ लोग अपना सिर पकड़ रहे हैं, तो कुछ का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है। 

राशि के कॉलम में लिख दिया कुछ ऐसा | Viral Bank Slip 

वायरल हो रही ये फोटो यूं तो पुरानी है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को @NationFirst78 नाम के यूजर ने 16 अप्रैल को शेयर किया था, जिसमें आपको बैंक की एक डिपॉजिट स्लिप नजर आ रही होगी |

इमेज में देखा जा सकता है कि, कैसे खाताधारक ने कैश डिपॉजिट कराने के लिए अपनी हर एक जानकारी इसमें एड की है, लेकिन शख्स ने ‘राशि’ के कॉलम में अमाउंट की जगह जो लिखा है, उसे पढ़कर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। 

वायरल हुई स्लिप | Viral Bank Slip 

शख्स ने अमाउंट वाले कॉलम में ‘तुला राशि’ लिख दिया है. यही वजह है कि शख्स द्वारा किया गया ये कारनामा देखकर लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इमेज के अनुसार, यह मामला मुरादाबाद की एक बैंक शाखा का बताया जा रहा है। 

Source – Internet 

Leave a Comment