ग्रामीणों ने पशुओं के टीकाकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन
आठनेर – ग्राम पंचायत पुसली में लगातार हो रही बारिश के चलते पशुओं में बीमारियों के प्रकोप की आशंका बढ़ गई है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए ग्रामवासियों ने पशु टीकाकरण को लेकर चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित् सालय आठनेर को ज्ञापन सौंपकर गांव में पशुओं के टीकाकरण की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान मौसम में गलघोटू, खुरपका-मुंहपका, ब्लैक क्वार्टर जैसी संक्रामक बीमारियाँ फैल सकती हैं, जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।
ग्रामीणों ने निवेदन किया है कि ग्राम पुसली में शीघ्र ही मुफ्त टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाए, ताकि पशुओं को इन रोगों से बचाया जा सके।
पशुपालकों ने बताया कि यदि समय रहते टीकाकरण नहीं हुआ, तो बीमारी फैलने की पूरी संभावना है। ज्ञापन में पशुपालकों की ओर से मांग की गई है कि टीकाकरण की तिथि जल्द तय कर ग्रामीणों को सूचित किया जाए।
इस अवसर पर शैलेंद्र सोलंकी, संदीप, दिनदयाल नरवरे, अंकित सोलंकी, राजू गडेकर, रामदीन डढोरे, सुभाष डढोरे, राजेश सोलंकी, गोलू प्रसाद डढोरे, रोशन नरवरे, जितेंद्र बारपेटे सुरेश सोलंकी,किशोरी सोलंकी, सरपंच उप सरपंच,एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे।