ग्रामीण बोले: खबरवाणी में प्रकाशन के बाद हमे मिली हिम्मत, नहीं हो रही थी कार्रवाई
सरपंच-सचिव की तानाशाही के खिलाफ खेड़ली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में लगाई गुहार
सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
खेड़ली ग्राम पंचायत के ग्रामवासी आज दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई। ग्रामवासियों ने पूर्व में भी अलग-अलग स्तरों पर शिकायत की थी पर कार्रवाई नहीं होने से निराश थे, आज उन्होंने कलेक्टर से कहा कि खबरवाणी ने हमारी पंचायत की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिससे हम सभी में नई आशा जगी कि हमारी समस्याओं पर भी सुनवाई हो सकती है। इसी के चलते ग्रामवासी एकत्र होकर पुन: अपनी समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। कलेक्टर से मुलाकात के पश्चात सभी ग्रामवासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहां भी अपनी शिकायत दर्ज की। ग्रामवासियों का कहना है कि लंबे समय से सरपंच और सचिव अपनी मनमानी कर रहे हैं और ग्राम पंचायत के विकास में उनकी कोई रुचि नहीं है और स्वयं के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं। ग्राम वासियों ने अपनी शिकायत में बताया कि ग्राम की सीवर लाइन का पूरा गंदा पानी प्रधानमंत्री सडक़ पर बह रहा है। जिसकी बदबू से ग्रामीण परेशान हैं, और सडक़ की भी स्थिति खराब हो रही है। वहीं नलजल योजना के तहत पीने का शुुद्ध पानी नहीं मिल रहा है और सरपंच के रिश्तेदार दशरथ टिकमे के घर जाने के लिए 8 लाख रुपए की पुलिया का निर्माण कर दिया गया चूंकि दशरथ टिकमे के अलावा उस पूरे क्षेत्र में कोई और निवास नहीं करता। ग्रामवासियों द्वारा ग्रामसभा में जब इसकी जानकारी मांगी गई तो दशरथ टिकमे ने कहा कि यह पुलिया शासन से मैंने स्वीकृत कराई है, इस बारे में सरपंच सचिव से कोई जानकारी नहीं मांगेगा अन्यथा मैं भविष्य में पंचायत में कोई भी शासकीय कार्य नहीं होने दूंगा, वहीं नलजल योजना के तहत ग्राम में दो नलकूप खनन किए गए जिसमें एक एक नलकूप द्वारा पानी सप्लाई किया जाता है जिससे पूरे गांव में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पाती, दो-तीन दिन में एक बार पानी मिलता है। दूसरे ट्यूबवेल में अब तक मोटर नहीं डाली गई है। इस संबंध में जानकारी लेने पर सरपंच सचिव एक दूसरे पर बात टाल देते हैं। वहीं इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोमवारीपेठ में नलजल योजना के तहत नलकूप खनन किया गया था, िजसमें मोटर भी डाली गई थी, उस मोटर को निकाल लिया गया है और पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है, जिससे ग्रामवासी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं, वहीं ग्रामवासियों का आरोप है कि नलजल योजना के लिए डाली गई पाइप लाइन जाति विशेष के लोगों तक पहुंचा दी गई है और सामान्य ग्रामवासियों को इसकी सुविधा नहीं मिल रही है। वहीं ग्रामवासियों का आरोप है कि खेड़ली पंचायत के सरपंच के बेटे की शादी के समय पूर्व से बनी हुई सीमेंट रोड के ऊपर पुन: सीमेंट रोड बना दी गई।
ग्रामवसियों ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि आपसे की जा रही शिकायत के बाद सरपंच-सचिव हमें डरा-धमका सकते हैं। ग्रामवासी कृष्ण पाल द्वारा इसके पूर्व भी ग्रामसभा के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर को शिकायत दी जा चुकी है, ग्रामवासियों का कहना है कि नियमानुसार ग्रामसभा का आयोजन नहीं किया जाता और कई बार सरपंच की अनुपस्थिति में उनका बेटा ग्रामसभा की कार्रवाई संपन्न करवाता है, जो नियमों के विरुद्ध है। जनसुनवाई के दौरान बुजुर्ग ग्रामीण ने आरोप लगाया कि सरपंच और सचिव मुझसे जबरदस्ती पानी भरवाते हैं और मेरे मना करने पर मुझे प्रताडि़त करते हैं। ग्रामीणों की समस्याआ को कलेक्टर ने सुनकर अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।