साउथ सुपरस्टार Vijay Deverakonda की मोस्ट अवेटेड फिल्म VD14 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार इस फिल्म का टाइटल सामने आ गया है। 26 जनवरी 2026 को मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर फिल्म के नाम का खुलासा किया। विजय देवरकोंडा की इस नई फिल्म का नाम रखा गया है “रणबली”। जैसे ही टाइटल सामने आया, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई।
Republic Day पर हुआ टाइटल और ग्लिम्प्स रिलीज
फिल्म रणबली का टाइटल और इसका पहला ग्लिम्प्स रिपब्लिक डे के मौके पर यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इससे पहले 24 जनवरी को मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर संकेत दिया था कि 26 जनवरी को बड़ा ऐलान होने वाला है। जैसे ही वीडियो सामने आया, फैंस ने इसे हाथों हाथ ले लिया। दमदार विजुअल्स और ऐतिहासिक माहौल ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
19वीं सदी की कहानी पर आधारित है रणबली
रणबली एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी 19वीं सदी की सच्ची ऐतिहासिक घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। यह फिल्म 1854 से 1878 के बीच घटी घटनाओं को बड़े पर्दे पर दिखाएगी। फिल्म का निर्देशन राहुल सांक्रित्यायन कर रहे हैं, जो इससे पहले भी अपने मजबूत निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। मेकर्स का दावा है कि फिल्म में इतिहास, इमोशन और एक्शन का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।
Rashmika Mandanna फिर दिखेंगी Vijay के साथ
रणबली में विजय देवरकोंडा के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। यह जोड़ी पहले भी गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुकी है, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यही वजह है कि इस बार भी दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इन दिनों दोनों की निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका
कब रिलीज होगी फिल्म रणबली
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। रणबली को 11 सितंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्माण मिथ्री मूवी मेकर्स कर रहे हैं, जो पुष्पा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। वहीं फिल्म को टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
कुल मिलाकर रणबली विजय देवरकोंडा के करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक मानी जा रही है और अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।





