सोशल मीडिया पर अलग ही रंग जमा रहा विद्या बालन का भोजपुरी अंदाज! देखे वीडियो, इन दिनों विद्या बालान फिल्मों से ज्यादा अपने रील्स को लेकर सुर्खियों में हैं. खास बात ये है कि उनके रील्स भी खूब वायरल होते हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका बिल्कुल हटके अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो में विद्या बालन देसी अंदाज में खूब जंच रही हैं, माथे पर बड़ी सी बिंदी और सर पर पल्लू लिए नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़े- शादी में दूल्हा-दुल्हन ने किया अतरंगी डांस! वीडियो देखकर हंसते-हंसते हो जाओगे लोट-पोट
विद्या बालन का फनी भोजपुरी अंदाज
इस वीडियो में विद्या बालन किसी से भोजपुरी भाषा में प्यार का इजहार करती दिख रही हैं. वीडियो में सबसे पहले विद्या को उनके प्रेमी का फोन आता है और वो उनसे भोजपुरी में पूछता है कि “कजरा (करिया)” मुझे एक साफ बात बताओ कि तुम मुझसे कितने परसेंट प्यार करती हो? विद्या बालन इस सवाल का जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में भोजपुरी में देती हैं. वो कहती हैं – ’72 परसेंट’, फिर दूसरी तरफ से पूछा जाता है कि सिर्फ 72 परसेंट क्यों 100 परसेंट क्यों नहीं? इसका जवाब देते हुए विद्या कहती हैं कि बाकी- ’28 परसेंट जीएसटी भी तो कटेगा.’ इसके बाद वो एक मजेदार सा एक्सप्रेशन देकर फोन भी रख देती हैं. विद्या बालन का ये फनी वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- स्कूटी की हेडलाइट में छिपा बैठा था विशालकाय कोबरा सांप! वीडियो देख खड़े हो जायेगे आपके भी रोंगटे
देखे वीडियो-
विद्या बालन का वर्कफ़्रंट
अगर बात करें वर्कफ़्रंट की तो विद्या बालन हाल ही में फिल्म ‘डो और डो प्यार’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज़ भी नजर आई थीं. ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पांस मिला था. वहीं, विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट में विद्या बालन कार्तिक आर्यन के अपोजिट मंजूलीका के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
2 thoughts on “सोशल मीडिया पर अलग ही रंग जमा रहा विद्या बालन का भोजपुरी अंदाज! देखे वीडियो”
Comments are closed.