Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Vidhan Sabha Election – कांग्रेस के पहले उम्मीदवार को मिली हरी झंडी

By
Last updated:

भैंसदेही में कांग्रेसियों ने जताई खुशी

Vidhan Sabha Electionबैतूल – प्रत्याशी घोषित करने में भाजपा एक कदम आगे निकल गई है। जहां प्रदेश की 39 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है इनमें बैतूल जिले की मुलताई और भैंसदेही सीट भी शामिल है। कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। जबकि संभावना जताई जा रही थी कि कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची भाजपा से पहले जारी करेगी। सूची आने के पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भैंसदेही विधायक धरमूसिंह सिरसाम को हरी झंडी दे दी है जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब धरमूसिंह को हरी झंडी मिलने के बाद भैंसदेही की स्थिति साफ हो गई है। हालांकि इस सीट पर जयस का प्रत्याशी भी मैदान में उतर सकता है।

कल भैंसदेही से कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधि मंडल भोपाल में कमलनाथ से मिलने गया था। जैसे ही बंगले से कमलनाथ बाहर आए और उन्होंने इस प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। कमलनाथ ने बोला कि इतना सीधा साधा विधायक नहीं मिलेगा जो सबको साथ लेकर चलता है। आप लोगों पर भरोसा कर रहा हूं। आपको इनको जिताना है। कमलनाथ के इतना बोलते ही कांग्रेसियों में उत्साह आ गया और वे जय-जय कमलनाथ के नारे लगाने लगे।

इससे साफ है कि 2018 के चुनाव(Vidhan Sabha Election) में जो स्थिति थी वो ही 2023 में नजर आएगी। जानकार बताते हैं कि धरमूसिंह सिरसाम को टिकट दिलाने की मांग करने के लिए लगभग 200 कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे थे।

कमलनाथ ने मंडलम अध्यक्षों से मुलाकात का समय दिया था। मंडलम अध्यक्षों के साथ कार्यकर्ता भी भोपाल पहुंच गए थे। प्रतिनिधि मंडल में अनिल निनावे, नाथूराम पोटे, शोएब विध्यानी, नरेश माहोरे, अरूण सोलंकी, डॉ. अरूण दवंडे,धर्मराज महाले, तिलक साहू, जयनाथ अडलक, अलकेश शिवहरे, पम्मू आर्य, पिंकी तिवारी, अशोक अड़लक, कैलाश नागपुरे, वासु बारस्कर, दिनेश दवंडे, श्रीराम भलावी, कादर शाह, सियाराम यादव, टेकचंद लहरपुरे, बबन यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News