Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अमेरिका-कनाडा बैठक: ट्रंप ने मजाक में कहा ‘कनाडा है अमेरिका का 51वां राज्य’, पीएम मार्क कार्नी ने यूं दिया जवाब

By
On:

अमेरिका और कनाडा के बीच हाल ही में एक अहम बैठक हुई, जिसमें कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माहौल हल्का करते हुए मजाक में कहा कि “कनाडा तो अब अमेरिका का 51वां राज्य बन गया है।” इस पर कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इसे मजाक के रूप में लिया और मुस्कुराते हुए जवाब दिया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ।

ट्रंप ने कही ‘कनाडा और अमेरिका के विलय’ की बात

बिलेट्रल मीटिंग के दौरान ट्रंप ने तीसरी बार इस विषय पर बात करते हुए कहा, “मैंने बहुत सोच-समझकर कहा — ‘कनाडा और अमेरिका।’” उनके इस बयान पर प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं दी, बल्कि सकारात्मक माहौल बनाए रखा। इस दौरान कार्नी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने अमेरिका में आर्थिक परिवर्तन, रक्षा खर्च में वृद्धि, और वैश्विक स्थिरता में योगदान दिया है।

कार्नी ने ट्रंप को बताया ‘परिवर्तनकारी राष्ट्रपति’

बैठक के दौरान कार्नी ने ट्रंप की नीतियों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका ने भारत, पाकिस्तान, अज़रबैजान और आर्मेनिया के साथ संबंधों में सुधार किया है। इसके अलावा उन्होंने ईरान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में कमजोर किया है। हालांकि, जब कार्नी उनकी तारीफ कर रहे थे, तभी ट्रंप ने बीच में कहा, “कनाडा और अमेरिका अब एक हो गए हैं!” इस बयान ने बैठक का माहौल एक बार फिर हल्का कर दिया।

दोनों देशों के बीच मतभेदों पर चर्चा

इस बैठक में ट्रंप ने कहा कि “हमारे बीच कुछ प्राकृतिक मतभेद हैं, लेकिन हम उन्हें सुलझा लेंगे।” उन्होंने बताया कि अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापार, रक्षा, और मध्य पूर्व (गाज़ा) जैसे विषयों पर बातचीत होगी। ट्रंप ने कहा कि “हम ऐसे समझौते करेंगे जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद होंगे।”

कनाडा और अमेरिका के बीच बढ़ता तनाव

हालांकि यह बैठक दोस्ताना माहौल में हुई, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। अमेरिका जहां इज़राइल का समर्थन कर रहा है, वहीं कनाडा ने हाल ही में फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी है। यह कदम अमेरिका के रुख के विपरीत माना जा रहा है।

यह भी पढ़िए:IMD Weather Update: मौसम में बड़ा बदलाव, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में ठंडी हवाएं, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

पीएम कार्नी ने दी सख्त चेतावनी

पिछले मई में दोनों नेताओं की एक मुलाकात के दौरान, पीएम मार्क कार्नी ने साफ कहा था कि “कनाडा बिकाऊ नहीं है।” यह बयान तब आया था जब ट्रंप ने मजाक में कहा था कि अमेरिका कनाडा को खरीद सकता है या उसमें विलय कर सकता है। हालांकि, मौजूदा बैठक में दोनों नेताओं ने संबंधों में सुधार की इच्छा जाहिर की और भविष्य में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News