Ajgar Ka Video: स्कूटी की डिग्गी में छिपा बैठा था विशालकाय अजगर! जिसे देख छूटे चालक के पसीने

By
On:
Follow Us

Ajgar Ka Video: स्कूटी की डिग्गी में छिपा बैठा था विशालकाय अजगर! जिसे देख छूटे चालक के पसीने। बारिश के मौसम में अक्सर सांप या उनके जैसे जीव घरों में घुसपैठ कर लेते हैं, जिससे इंसानों को काफी परेशानी होती है. खासकर गाड़ियों के पीछे के डिब्बे (डिग्गी) या फिर इंजन के पास ये रेंगने वाले जीव छिप जाते हैं. ऐसे में जरा सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.

जहरीले सांपों के मामले में तो थोड़ी सी असावधानी जानलेवा भी हो सकती है. लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो इससे भी ज्यादा खौफनाक है. इस वीडियो में किसी शख्स की कार के डिग्गी में सांप नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा खतरनाक जीव बैठा हुआ दिख रहा है. ये जीव और कोई नहीं बल्कि एक अजगर (पायथन) है! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Ajgar Ka Video: डिग्गी में छिपा खतरनाक अजगर

बारिश के मौसम में इस तरह के जीवों का छिपकर रहना आम बात है, लेकिन अजगर का नाम इन जीवों में कम ही शुमार होता है. इस वायरल वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि अजगर ने बारिश के मौसम में छिपने के लिए दोपहिया वाहन के डिग्गी को चुना.

ये भी पढ़े- बड़ी खुशखबरी! PM Kisan Samman Nidhi Scheme की 17वीं किस्त जारी

Ajgar Ka Video: सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सलीह के मुल्लांबथ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में एक शख्स कार का डिग्गी खोलता हुआ दिख रहा है. डिग्गी खोलने वाले शख्स को शायद अंदाजा हो गया होगा कि डिग्गी में कोई खतरनाक जीव हो सकता है, इसलिए वो एहतियात के तौर पर एक डंडे की मदद से डिग्गी खोलता है. डिग्गी खुलते ही अजगर सीधा ताला लगाने के लिए बने हुक के पास बैठा हुआ दिखाई देता है.

Ajgar Ka Video: यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘गाड़ी में वाइपर नहीं, अजगर निकला.’ इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा हुआ वाइपर नहीं था, नहीं तो बच नहीं पाते.’ वहीं दूसरे यूजर का कहना था, ‘ये एक बच्चा अजगर है, जिसे इंडियन रॉक पायथन के नाम से जाना जाता है.’ कुछ यूजर्स ने वीडियो शेयर करने वाले शख्स को सावधान रहने की भी सलाह दी.

1 thought on “Ajgar Ka Video: स्कूटी की डिग्गी में छिपा बैठा था विशालकाय अजगर! जिसे देख छूटे चालक के पसीने”

Comments are closed.