Video : गुंडे – बदमाशों को CM की 2 टूक, कहा मकान को मैदान बना दूंगा, अब चलेगा मामा का बुलडोजर

By
On:
Follow Us

भोपाल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में हुए सांप्रदायिक विवाद में मारे गए युवक राजू के परिजनों से भी मुलाकात की। मृतक के माता-पिता ने उनसे कहा कि हमें डर है कि हमारे साथ फिर धोखा हो सकता है।

इस पर शिवराज बोले- चंदनपुरा में आज साफ कह रहा हूं- मध्यप्रदेश में जितने गुंडे और अपराधी हैं, वो भी सुन लें। अगर गरीब कमजोर की तरफ हाथ उठे तो मकान को मैदान बना दूंगा

सीएम ने कहा कि यह संदेश सिर्फ रायसेन के खमरिया खुर्द के लिए नहीं है। सिवनी, श्योपुर, जावरा में भी बुलडोजर चल रहा है। गुंडागर्दी करने वालों, मध्यप्रदेश की धरती से तुम्हारा अस्तित्व मिटा दिया जाएगा। सबको कुचल दिया जाएगा।

इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। यह मध्यप्रदेश है।

Leave a Comment