Video:बैतूल में बंदर की मौत पर सम्मान से किया अंतिम संस्कार,स्मृति में लगाया पौधा

By
On:
Follow Us

बैतूल- Video -जानवरों के प्रति ऐसी मानवीयता कम ही देखने को मिलती है जब किसी जानवर की मौत हो जाने पर लोग दुखी हो जाते हैं और उसका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करते हैं ।

यह नजारा बैतूल बाजार के समीप ग्राम पंचायत बघौली का है जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने पर एक बंदर की मौत हो गई बंदर की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए । बघौली निवासी प्रफुल्ल माकोड़े ने बताया कि 15-20 बंदरों का झुंड नीलगिरी के पेड़ों पर उछल कूद कर रहे थे।

उन्हीं में से एक बंदर पेड़ से कूदते समय हाईटेंशन लाइन के तार से टकरा गया ।इसके बाद बंदर नीचे गिरा और धुआं निकलने लगा । उन्होंने अपने साथियों के साथ वहां पहुंचकर बंदर पर पानी डाला और जब उसको हिला डुला कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी ।

सभी ने तय किया कि बंदर का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ किया जाएगा । गांव के बाहर एक गड्ढा खोदा गया और मृत बंदर को समाधि दी गई । सम्मान के साथ अंतिम संस्कार में निभाई जाने वाली रस्म भी पूरी की गई ।

ग्रामीणों ने जिस स्थान पर बंदर को समाधि दी उस स्थान पर एक आम का पौधा रोपित कर दिया जिससे बंदर की स्मृति बनी रहे। बंदर के अंतिम संस्कार में प्रफुल्ल माकोड़े, गजेंद्र माकोड़े,प्रफुल्ल डांगे. वेदांश डांगे, कैलाश धोटे सहित अन्य कई ग्रामीण शामिल हुए ।

Leave a Comment