Search E-Paper WhatsApp

Video : फटे टायर पर दौड़ी कार, निकलती रही चिंगारी हो सकता था ब्लास्ट   

By
On:

भोपाल से एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक कार चालक ने जमकर हुड़दंग मचाते नजर आ रहा है । मामला गुरुवार शाम है है जब एक कार के दाईं तरफ के दोनों टायर फटे हुए थे, इसके बाद भी चालक दो टायर पर ही तेज रफ्तार में गाड़ी को सड़क पर दौड़ाता रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

टायर फटने के कारण लोहे का व्हील सड़क से रगड़ने लगा, जिससे चिंगारियां निकलती रहीं। खतरनाक रूप से जा रही इस कार का वीडियो एक अन्य कार चालक ने पीछा कर बना लिया।

फटे टायरों के साथ बेहद तेज रफ्तार से जा रही ये कार रात 2 बजे राजा भोज सेतु पर पलटते-पलटते भी बची। लोग मदद के लिए दौड़े तो कार चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इसके बाद लोगों ने डायल-100 को कॉल किया। हालांकि एमपी नगर से लेकर तलैया और कोहेफिजा पुलिस ने इस तरह की किसी भी घटना होने से इनकार कर दिया।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News