भोपाल – मध्यप्रदेश में सरकार की नई शराब नीति का जमकर विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को इंदौर के बिचौली मर्दाना के रहवासी नई शराब दुकान खुलने के विरोध में सड़क पर उतर आए।
इसमें कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी उनका साथ दिया। दुकान हटवाने के लिए वे क्रेन लेकर वहां पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए उन पर प्रदेश के बच्चों को नशेड़ी बनाने का आ रोप लगाया।
दरअसल बिचौली मर्दाना में आवंटित नई शराब दुकान एक निजी स्कूल के ठीक सामने है। ऐसे में शराब दुकान का बच्चों पर गलत असर ना हो, इसलिए लोग यहां दुकान खोलने का विरोध कर रहे हैं।
पटवारी ने कहा कि शराब दुकान को बंद कराने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारी और ठेकेदार भी आए हैं। शराब की दुकान को दूसरी जगह स्थान दिया जाएगा और यहां से हटाया जाएगा।