Search E-Paper WhatsApp

Video : बच्चों की स्कूल वेन के एक्सीडेंट का CCTV, ड्राइवर की हुई मौत 18 बच्चे घायल

By
On:

उज्जैन में सोमवार को स्कूल के बच्चों से भरी मैजिक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसका CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि मैजिक रोड से उतरकर सामने पेड़ से टकराकर पलट गई।

हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। 18 बच्चे घायल हैं। हादसे की वजह तेज स्पीड बताई जा रही है। ड्राइवर ने गाड़ी से बैलेंस खोया और फिर कंट्रोल नहीं कर सका।

सोमवार दोपहर 3 बजे नागझिरी क्षेत्र के चंदेसरा में स्थित मदरलैंड स्कूल से एग्जाम के बाद नागझिरी निवासी ड्राइवर दीपक देवड़ा (27) बच्चों को मैजिक में बैठाकर धतरावदा गांव छोड़ने जा रहा था। धतरावदा मोड़ पर गाड़ी पलट गई। चीख-पुकार सुन राहगीर व आसपास के लोगों ने मदद की और नागझिरी पुलिस को सूचना देकर घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया। गाड़ी में 1st से लेकर 9th क्लास तक के 22 बच्चे बैठे थे।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News