Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Video : IPl का ये शानदार कैच, 31 मीटर पीछे भागकर पकड़ी गेंद

By
On:

IPL की दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का डेब्यू मैच एक जबरदस्त कैच के लिए याद किया जाएगा। इस मैच में गुजरात के लिए खेल रहे शुभमन गिल ने ऐसा कैच पकड़ा कि हर किसी को गिर के बब्बर शेर की याद आ गई।

चौथे ओवर में वरुण एरोन की तीसरी गेंद पर एविन लुइस ने पुल शॉट खेला, लेकिन गिल ने उल्टा भागते हुए हवा में शेर जैसी छलांग लगाकर शानदार कैच लपक लिया। इस कैच को शुभमन ने 10 कदम पीछे भागकर पकड़ा।

वरुण एरोन की गेंद पर लुइस ने स्क्वॉयर लेग दिशा में पुल शॉट खेला। वहां कोई फील्डर तैनात नहीं था, लेकिन शुभमन गिल ने 31 मीटर पीछे दौड़ते हुए और लगभग 6 फीट लंबी बेहतरीन डाइव लगाते हुए सनसनीखेज कैच लपक लिया।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News