नईदिल्ली -सोमवार को लोकसभा में संसद के पटल पर बैतुल-हरदा-हरसूद लोकसभा क्षेत्र के सांसद दुर्गादास (डी. डी.)उइके ने सभापति के समक्ष जनजातीय बाहुल्य लोकसभा क्षेत्र बैतुल-हरदा-हरसूद में औद्योगिक इकाई (उद्योग)स्थापित करने हेतु केंद्र सरकार तथा उद्योग मंत्री से आग्रह किया है ।
सभापति को अवगत कराया कि हमारे लोकसभा क्षेत्र में आयुर्वेदिक औषधि,इमारती लकड़ियां, इत्यादि प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है,
इस क्षेत्र में लघु,मध्यम,वृहद उद्योगों के स्थापित होने से क्षेत्रवासियों को रोज़गार हेतु अन्यत्र स्थानों पर पलायन नही करना पड़ेगा।