बैतूल (सांध्य दैनिक ख़बरवाणी)-जिला अस्पताल के सामने खड़ी एक महिला को शराबी युवक द्वारा परेशान करना महंगा पड़ गया। काफी देर से कमेंट्स कर रहे इस युवक की महिला ने चप्पल से जमकर पीट दिया।
जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय के सामने मेडिकल दुकान के निकट एक युवती परिजनों के इंतजार में खड़ी थी। यहीं पर एक युवक भी काफी समय से खड़ा होकर युवती पर फब्तियां कस रहा था। पहले तो युवती ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद जब वह अधिक कमेंट्स करने लगा तो उसकी मां ने युवक की पिटाई लगा दी।
युवती की मां द्वारा युवक की पिटाई करने से यहां भीड़ लग गई। युवती को परेशान करने वाला युवक शराब के नशे में था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक को पुलिस ने थाने लेकर आए है। अब तक युवती और युवक के बारे में जानकारी नहीं लगी है, लेकिन युवक की पिटाई के बाद यहां जमकर भीड़ लग गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले की कोई शिकायत नहीं हुई है।