Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वैभव की बल्लेबाजी क्षमताओं को देखकर हैरान हैं दिग्गज क्रिकेटर

By
On:

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। वैभव ने इस सत्र में जिस प्रकार 35 गेंदों में ही शतक लगा दिया उससे दिग्गज भी हैरान हैं और कई लोगों का मानना है कि वह भविष्य का सितारा है। वैभव ने स्पिनर राशिद ख़ान के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का सामना बेखौफ होकर किया जिससे उसकी उनकी क्षमताओं का अंदाजा होता है। वैभव के प्रदर्शन को लेकर उसके बचपन के कोच बेहद उत्साहित हैं अनका मानना है कि वह आने वाले समय में भारतीय टीम में शामिल होगा। वैभव की पारियों को लेकर भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज़ सबा करीम ने कहा, मैंने वैभव की ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अंडर-19 और कुछ दूसरी पारियों के वीडियो देखे थे। उसके बाद से ही मैं समझ गया था कि उसमें अलग ही बात है। वैभव की प्रतिभा के बारे में वो कहते हैं, मैं उनसे शतक की उम्मीद तो नहीं कर रहा था पर इस 14 साल के बल्लेबाज़ 145 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा रफ़्तार से फेंकी गई गेंदों को अच्छे तरीके से खेलते देखना एक शानदार अनुभव था।
वहीं पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे भी वैभव के प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा ,वैभव के खेल में जो चीज मुझे सबसे पसंद है वो है टाइमिंग. चाहे आप नए बल्लेबाज़ हों या फिर अनुभवी, बैटिंग पूरी तरह टाइमिंग का मामला है। उस दिन वैभव ने दिखाया उसकी टाइमिंग कितनी बेहतरीन है। वो जानता है कि चौका-छक्का कैसे मारा जाए। उससे भी ज्यादा वो ये जानता है कि गेंदबाजों पर हावी होकर कैसे खेला जाए। साथ ही कहा कि ऐसी सभी प्रतिभाएं अपनी क्षमताओं को लेकर आत्मविश्वास से भरी होती हैं। उनके सामने ये साफ होता है कि उन्हें क्या करना है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News