Vespa Elettrica – इन दिनों देश इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है फिर चाहे वो टू व्हीलर हो या फिर फोर व्हीलर, दरअसल जहाँ आज के समय में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम कर रही हर कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने की ओर ध्यान दे रही हैं ऐसे में लोग भी इन्हे खरीदना पसंद कर रहे हैं क्यूंकि उन्हें काम खर्चे में अच्छी खासी रेंज मिल रही है।
जैसे जैसे समय बढ़ते चला जा रहा है वैसे वैसे ही हर कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में कदम रख रहीं हैं। जिससे की लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में अब टू व्हीलर निर्माता कंपनी वेस्पा अपने नए EV स्कूटर Vespa Elettrica को लाने की तैयारी कर रही है।
इतनी है टॉप स्पीड | Vespa Elettrica
अगर हम इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह डैशिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किमी की ड्राइविंग रेंज भी देता है। इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घण्टे है। जिससे इसे सिटी के हैवी ट्रैफिक और खराब रास्तों पर चलाना बेहद आसान है। इसे बेहद स्लीक डिजाइन भी दिया गया है।
कितनी होगी शुरुआती कीमत
इस स्कूटर की कीमत के बारे में बातें तो फिलहाल कंपनी ने इस Vespa Elettrica के लॉन्च डेट और कीमत के बारे में अभी कोई भी खुलासा नहीं किया है। अनुमान यही है कि यह इस ई स्कूटर शुरूआती कीमत 90,000 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। पहले इसका एक ही वेरिएंट ही आएगा। इसके वर्ष 2023 के बीच तक लॉन्च होने का अनुमान है।
स्कूटर की खासियत | Vespa Elettrica
इसमें 3600 वॉट की पावरफुल मोटर भी मिलेगी। जिससे इस पर अधिक लोड के साथ सड़क पर चलना बेहद आसान होगा। इसमें DC Motor होगी। जिसे करीब 3.5 घंटे में फुल चार्ज भी किया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट पहिए में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। डिस्क ब्रेक से किसी हादसे के दौरान इसे कंट्रोल करना बेहद आसान होगा।
शानदार फीचर्स
मोबाइल चार्जर USB, ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स : यह स्कूटर सड़क पर 200 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क देगा। इसमें स्कूटर एंटी ब्रेकिंग सिस्टम भी होगा, जो राइडर को अतिरिक्त सेफ्टी ट्रेवेल भी प्रदान करेगा। इसमें मोबाइल चार्जर USB, ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर डिजिटल फ्यूल गेज भी मिलेगा।