Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भारत की अर्थ व्यवस्था में वैश्य समाज का सबसे बड़ा योगदान : हेमंत खंडेलवाल

By
On:

सांध्य दैनिक खबरवाणी, शाहपुर:- वैश्य महा सम्मेलन की मध्यप्रदेश इकाई एवं बैतूल जिला कार्यकारिणी ने शाहपुर के पंचायत भवन में बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में सामाजिक समरसता समाज के सभी वर्गों की उन्नति एवं संगठन को मजबूत करने पर विचार किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व निगम अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राजीव खंडेलवाल, भगवानदास अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सूत्रधार वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राजीव खंडेलवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का स्वागत करते हुए कहा कि ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे समाज और जिले से किसी व्यक्ति को इतने बड़े पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
1. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि वैश्य समाज के सभी र्गों द्वारा देश में जो कर का भुगतान किया जाता है यदि उसका आंकलन करें तो निश्चित तौर पर वैश्य समाज का देश की अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सबसे बड़ा योगदान दिखाई देगा और समाजों की तुलना में वैश्य समाज आर्थिक रूप से अधिक सक्षम है। हमें अन्य समाजों के साथ समन्वय बनाकर आगे बढऩे की आवश्यकता है। इस अवसर पर खंडेलवाल ने कहा कि मेरे लिए सबसे पहले राष्ट्र फिर पार्टी फिर समाज और अंत में मेरा परिवार आता है। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से वैश्य बंधु कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।

2. इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन की महिला सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद थी, जिन्होंने श्रीमती ऋतु हेमंत खंडेलवाल का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक, योगी खंडेलवाल, तपन खंडेलवाल, अनिल बांगड़, राजकुमार अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, अखिलश गोठी, बिरदीचंद पगारिया, मनीष खंडेलवाल, राजेश जायसवाल, आशीष अग्रवाल, शिवानी साहू, छोटू, पम्मी राठौर, उषा गुप्ता, राखी खंडेलवाल, आभा गर्ग समेत बड़ी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थत थे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News