Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

उत्तर प्रदेश: छुहारे के लिए भिड़े बाराती, दो की हालत गंभीर

By
On:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक छुहारे को लेकर बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई. यहां तक की बारातियों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और कुर्सियों से हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से 2 बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है

दरअसल, हापुड़ के पौपाई में एक शादी समारोह चल रहा था, जहां दो शादियां एक साथ हो रही थीं. शादी में निकाह के छुहारों को लेकर विवाद हो गया. दूल्हों के परिजनों ने निकाह के बाद छुहारे बांटने शुरू किए, लेकिन इसी बीच दोनों पक्षों में छीना झपटी होने लगी और इसी को लेकर बहस छिड़ गई. इसके बाद एक छुहारे को लेकर शुरू हुई बहस इतनी बढ़ी की मारपीट तक नौबत आ गई.बारातियों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और कुर्सियां बरसाई.

बारातियों में जमकर मारपीट हुई
इस लड़ाई में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है. पौपाई मे छुहारे को लेकर हुई इस लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए थाना गढ़ कोतवाली में केस दर्ज कराया है.

दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश
हालांकि, गांव वालों ने पंचायत कर मामले को निपटाने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम रही. दोनों पक्षों ने गांव वालों की बात को नजर अंदाज किया और एक-दूसरे के खिलाफ केस कर दिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है.जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. एक छुहारे को लेकर शादी में जमकर हंगामा हुआ और दो पक्षों में मारपीट हो गई.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News