Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में पत्नी ने पति से रिश्ते तोड़े, प्रेमी से की शादी

By
On:

शादी 7 जन्मों का बंधन होता है. लेकिन आजकल शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते की भी कोई गारंटी नहीं होती. कभी चले तो ताउम्र चलता रहे, नहीं तो बीच में ही रिश्ता खत्म. ऐसी ही बानगी देखने को मिली उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में. यहां पत्नी को पति का रवैया उसके प्रति पसंद न आया तो वो मायके चली गई. जब पति उसे वहां लेने आया तो पत्नी ने साथ जाने से साफ मना कर दिया. फिर पति के सामने ही पत्नी की प्रेमी से शादी भी करवा दी गई.

मामला कायमगंज के कम्पिल थाना क्षेत्र का है. यहां सिकंदरपुर खास गांव निवासी वैष्णवी की शादी पटियाली थाना क्षेत्र निवासी भंवर सिंह के साथ वर्ष 2023 में हुई थी. विवाह के बाद से ही पति पत्नी के बीच अनबन रहती थी. इस कारण पत्नी अधिकांश समय मायके में ही रहती थी. इधर वैष्णवी का प्रेम प्रसंग अपने गांव के ही मनोज से चल रहा था. पति ने पत्नी को बुलाने की का काफी प्रयास किया लेकिन पत्नी ने उसके साथ रहने से मना कर दिया. पत्नी का कहना था कि पति का रवैया उसके साथ अच्छा नहीं है.

पति भंवर सिंह ने वैष्णवी के परिजनों से भी इस बारे में बात की. जब पत्नी ने पति के साथ रहने से मना कर दिया और प्रेमी मनोज के साथ रहने की बात कही तो सभी सन्न रह गए. हालांकि, वैष्णवी की मां ने फिर फैसला लिया कि बेटी की शादी उसके प्रेमी से ही करवा देते हैं. पति भंवर सिंह यह सुनकर सन्न रह गया. तब वैष्णवी की मां ने कहा- जब मेरी बेटी तुम्हारे साथ रहना ही नहीं चाहती तो इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का कोई मतलब भी नहीं.

फिर उन्होंने दामाद भंवर सिंह की मौजूदगी में वैष्णवी का विवाह प्रेमी मनोज के साथ तहसील परिसर में करवा दिया. फिर वैष्णवी अपने प्रेमी मनोज के साथ खुशी-खुशी अपनी नई ससुराल चली गई और बेचारा भंवर सिंह पत्नी की विदाई देखता रह गया.

‘हम दूसरी शादी से खुश हैं’

पति भंवर सिंह ने बताया कि मेरा विवाह दो साल पहले वैष्णवी के साथ हुआ था लेकिन वह हमें छोड़ कर चली गई थी.आज उसका दूसरा विवाह हुआ है. वैष्णवी की माता ने बताया कि मेरी बेटी की शादी हुई थी, लेकिन वह वहां खुश नहीं थी और वह पति के साथ रहती भी नहीं थी. आज हमने उसकी दूसरी शादी कर दी, अब वह खुश रहेगी. वहीं पत्नी ने बताया कि मेरी शादी दो साल पहले हुई थी .कुछ कारण थे कि हम रहना नहीं चाहते थे और वह हमको रखना नहीं चाहते थे. आज मेरी दूसरी शादी हुई और मेरी माता की रजामंदी से हुई है. हम इस शादी से खुश हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News