Used Car Selling Tips – पुरानी कार बेचते वक्त इन बातो का जरूर रखे ध्यान, मिलेगी मुंह मांगी रकम,

By
On:
Follow Us

Used Car Selling Tips – पुरानी कार बेचते वक्त इन बातो का जरूर रखे ध्यान, मिलेगी मुंह मांगी रकम

Used Car Selling Tips – अगर आप पुरानी कार चलाकर बोर हो गए हैं और इसे बेचकर अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अपनी पुरानी कार को बेचकर नई कार खरीद सकते हैं। जब लोग नई कार को कुछ समय इस्तेमाल करके बेचते हैं तो उनको कीमत बढ़िया मिल जाती है। लेकिन जब कार पुरानी हो जाती है तो उसको बेचने में कीमत अच्छी नहीं मिलती है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप आराम से अपनी पुरानी कार की अच्छी रकम प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – RRC NER Apprentice Recruitment 2023 – रेलवे में निकली 1000 से ज्यादा पदों भर्ती, जाने पूरी डिटेल्स,

सर्विस हिस्ट्री जरूर चेक कराएं

पुरानी कार को बेचने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि कार चमक रही हो यानी साफ सुथरी हो। अगर कार के एक्सटीरियर में कोई भी खराबी होगी तो डील कैंसिल भी हो सकती है।आप जिसे भी अपनी कर सेल करना चाहते हैं उसे एक बार सर्विस हिस्ट्री जरूर चेक कराएं। क्योंकि सर्विस रिकॉर्ड होना बेहद जरूरी होता है ।

अच्छी कंडीशन में हो इंजन

इस बात का जरूर ध्यान रखें कि कार का इंजन अच्छी कंडीशन में हो इसलिए कार की सर्विसिंग समय समय पर करवाते रहना चाहिए। अगर इंजन में कोई खराबी होगी तो डील में दिक्कत आ सकती है और इंजन सबसे अहम भूमिका निभाता है।

ये भी पढ़े – 30 साल की दुल्हन से शादी कर झूमता दिखा 70 साल का बुजुर्ग दूल्हा, जोड़ी देख दंग रह गए लोग | देखे वीडियो

पेपर वर्क हो पूरा

जब भी आप कार को सेल करने जाएं तो उसके कागज जरूर रखें। पूरे कागज होने के कारण आपकी डील आराम से हो जाएगा और ये भी चेक कर लें की सभी चालान तो भरा हुआ है। ऐसे में आप अपनी कार के लिए अच्छी कीमत मांग सकते हैं।