Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

US-Colombia तनाव: ‘गुस्तावो पेत्रो एक ड्रग तस्कर हैं’… आखिर क्यों भड़के डोनाल्ड ट्रंप कोलंबिया के राष्ट्रपति पर?

By
On:

US-Colombia Tension: अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो (Gustavo Petro) पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इस कदम से लैटिन अमेरिकी देश और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बीच बढ़ते तनाव में और इजाफा हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह कोलंबिया को दी जाने वाली अमेरिकी आर्थिक मदद बंद कर देंगे क्योंकि राष्ट्रपति पेत्रो ड्रग उत्पादन रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

ट्रंप का बड़ा आरोप – ‘पेत्रो एक ड्रग तस्कर हैं’

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कोलंबियाई राष्ट्रपति को “ड्रग तस्कर” कहा और उन्हें अपनी “ड्रग बिजनेस बंद करने” की चेतावनी दी। उन्होंने यह बयान फ्लोरिडा स्थित अपने Mar-a-Lago रिजॉर्ट से जारी किया। ट्रंप के इस बयान से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों में दरार और गहरी हो गई है।

अमेरिका की सख्ती – तैनात होगा एयरक्राफ्ट कैरियर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप प्रशासन पहले ही चेतावनी दे चुका था कि अगर कोलंबिया ड्रग नेटवर्क पर नियंत्रण नहीं करता, तो अमेरिका कड़े कदम उठाएगा। हाल ही में अमेरिकी नौसेना ने दक्षिण अमेरिका के तट पर ड्रग सप्लाई करने वाली कई नावों पर हमला किया। अब अमेरिका ने ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात करने की घोषणा की है।

30 साल बाद अमेरिका का कड़ा कदम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 30 वर्षों में पहली बार अमेरिका ने कोलंबिया को उन देशों की सूची में शामिल किया है जो “ड्रग्स के खिलाफ जंग में सहयोग नहीं कर रहे” हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि अमेरिका से बड़े पैमाने पर आर्थिक सहायता मिलने के बावजूद कोलंबिया की सरकार ड्रग उत्पादन पर रोक नहीं लगा पा रही। उन्होंने कहा, “आज से कोलंबिया को किसी भी प्रकार की सहायता या सब्सिडी नहीं दी जाएगी।”

Read Also:Mahindra XEV 9e लॉन्च: शानदार वेरिएंट, 656 km रेंज और पावरफुल फीचर्स के साथ

कोलंबिया का पलटवार – पेत्रो ने लगाया अमेरिका पर आरोप

रविवार को ही राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि अमेरिकी सेना ने कैरेबियन समुद्री क्षेत्र में हमला कर कई लोगों की हत्या की है। उन्होंने अमेरिका से इस कार्रवाई पर जवाब मांगा।
संयुक्त राष्ट्र (UN) की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन निर्यातक देश है और यहां कोका पत्तियों की खेती पिछले साल अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News