Urfi Javed Photos : अब उर्फी का गैलेक्सी गेटअप आया सामने, पत्थर, कांच के बाद अब ये नया लुक

By
On:
Follow Us

Urfi Javed Photos – उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी के बाद अचानक सुर्खियों मे आईं थी और फिर वे अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर भी आये दिन सुर्खियों मे बनी रहती हैं। फिर चाहे वो कांच से बनी वजनी ड्रेस हो या फिर पत्थर से बनी ड्रेस हो उनका फैशन सेंस हमेशा लोगों को हैरान करता है। अब जो लुक उनका वायरल हो रहा है वो भी काफी हद तक अलग है क्युकी उन्होंने गैलेक्सी ड्रेस बनवया है और जिसे लेकर वो काफी चर्चाओं मे बनी हुई हैं।

अब बनवाई ऐसी ड्रेस

उर्फी जावेद को आज एक बार फिर मुंबई में स्पॉट किया गया और हर बार की तरह उन्होंने इस बार भी अपने फैशन से लाइमलाइट बटोर ली. इस बार ये हसीना ऐसे अवतार मे दिखी कि देखने वालों को यकीन ही नहीं आया. सोशल मीडिया पर वायरल गैलेक्सी की तस्वीर से इंस्पायर्ड होकर उर्फी ने ये ड्रेस बनाई.

उर्फी के इस लुक पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा- अब यही दिन देखने रह गए थे तो किसी ने कहा- हद है यार. वहीं कुछ ऐसे भी रहे जो उर्फी के इस लुक की भी तारीफ करते दिखे.

Source – Internet

Leave a Comment