Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Urfi Javed Aadhaar Photo – हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वालीं Urfi Javed की आधार कार्ड फोटो आई सामने, खुद किया शेयर  

By
On:

Urfi Javed Aadhaar Photoअपने अलग फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी एक  बार फिर चर्चा में हैं और चर्चा इस बार उनके कपड़ों की नहीं बल्कि उनके आधार कार्ड में लगी हुई उनकी फोटो की है। देश में जब से आधार कार्ड बनना शुरू हुए उसके बाद सीधे सभी लोग आधार कार्ड में लगने वाली फोटो को लेकर चर्चा करते नजर आते हैं। फिर लोग ये भी दिमाग लगाते हैं की एक्टरों और एक्ट्रेसों की फोटो कैसी आती होगी। इसी तरह से अब एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी अपनी आधार कार्ड में लगी हुई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

Urfi Javed की आधार कार्ड फोटो(Urfi Javed Aadhaar Photo

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, उर्फी जावेद ने अपने एक फ्रेंड की स्टोरी को रीशेयर करके अपने आधार कार्ड को रिवील किया है. फोटो में आधार कार्ड के डिटेल्स तो उर्फी ने अपने हाथों से छुपा लिए हैं लेकिन उनकी खुद की फोटो साफ तौर पर नजर आ रही है. उर्फी इस फोटो में बिना मेकअप के पोज कर रही हैं और उनको पहचानना काफी मुश्किल है.  

Credit – Internet

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर(Urfi Javed Aadhaar Photo

उर्फी ने जो यह फोटो पोस्ट की है उसमें आप देख सकते हैं कि उर्फी ने मेकअप नहीं किया हुआ है और इतना ही नहीं, उनके कपड़े यहां भी काफी बोल्ड हैं. उर्फी अपने आधार कार्ड वाली फोटो में एक नूडल स्ट्रैप वाला टॉप या ड्रेस पहने हुए हैं जिसका रंग नीला या पर्पल है. बता दें कि यह तस्वीर थोड़ी पुरानी हो सकती है क्योंकि इसमें उर्फी काफी छोटी लग रही हैं. 

उर्फी के जिस फ्रेंड ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उन्होंने फोटो के साथ ‘क्यूटेस्ट’ वर्ड भी लिखा है. 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Urfi Javed Aadhaar Photo – हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वालीं Urfi Javed की आधार कार्ड फोटो आई सामने, खुद किया शेयर  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News