यूपीएससी से काया चिकित्सा विभाग दिल्ली में हुआ चयन
UPSC Result – सारनी – शोभापुर कॉलोनी जैसे छोटे से कस्बे में रहने वाले उमेश पाटिल ने सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है। लोक सेवा के उद्देश्य से उमेश शुरूआत से ही चिकित्सीय क्षेत्र में जाना चाहते थे और उनका यह सपना भी पूरा हुआ । डॉ. उमेश पाटिल का संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर कायाचिकित्सा विभाग दिल्ली में चयन हुआ है। UPSC Result
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Crime News : पत्नी को जलाने वाला पति पुलिस हिरासत में
वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की शोभापुर कॉलोनी में रहने वाले उमेश पाटिल के पिता शिवचरण पाटिल डब्ल्यूसीएल की सारनी माइंस में इलेक्ट्रिकल फ़ोरमैन के पद पर कार्यरत थे। पिता की नौकरी के दौरान ही उमेश ने चिकित्सीय पढ़ाई को लेकर रूचि दिखाई। पिता ने पढ़ाई में भरपूर सहयोग किया। उमेश का जन्म शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा में हुआ था। अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा 12 वीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शोभापुर कॉलोनी से प्राप्त की है।
बी.ए.एम.एस. की ग्रैजुएशन उपाधि गवर्नमेंट आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज बुरहानपुर म.प्र. से, एम.डी. आयुर्वेद (कायाचिकित्सा) पी. जी. की उपाधि शुभदीप आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज इंदौर एवं पी.एच.डी. की उपाधि मंदसौर यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। उमेश ने कई शोध पत्र नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रकाशित किए हैं। उक्त उपाधियों के साथ उमेश को 15 वर्षों का चिकित्सीय अनुभव एवं 7 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव है। इससे पूर्व वे शुभदीप आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज इंदौर में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे। UPSC Result
डॉ. उमेश पाटिल ने बताया कि उनके पिता शिवचरण पाटिल वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की सारनी माइंस से सेवानिवृत होने पर बैतूल में निवासरत है। उमेश ने बताया कि उक्त चयन में उनकी पत्नी लक्ष्मी भूमरकर पाटिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लक्ष्मी शासकीय शहरी चिकित्सालय वृंदावन कॉलोनी इंदौर में फॉर्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है। उमेश ने बताया कि वे काया चिकित्सा विभाग दिल्ली में कार्यरत रहते हुए देश की सेवा करेंगे। नए चिकित्सकों को प्रोत्साहित करेंगे।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Local News : लकड़ियां नहीं मिलने से अंतिम संस्कार में हो रही परेशानी
1 thought on “UPSC Result : असिस्टेंड प्रोफेसर बने उमेश पाटिल”
Comments are closed.