UPSC Result | मोरखा के शुभम ने तीसरे अटेम्प्ट में क्रैक किया UPSC एग्जाम, हासिल की 556वीं रैंक

दो साल दिल्ली में रह कर की तैयारी

UPSC Result – बैतूल जिले के छोटे गांव मोरखा से एक युवक ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है। मंगलवार को जारी हुए परिणाम में मोरखा के शुभम रघुवंशी ने 556वीं रैंक हासिल की है। इस चयन के बाद गांव में खुशी का माहौल है।

राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि शुभम रघुवंशी, जो ग्राम मोरखा के निवासी अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी और शिक्षिका अनिता रघुवंशी के पुत्र हैं, ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

शुभम रघुवंशी की प्रारंभिक शिक्षा मोरखा में ही हुई, जबकि हाईस्कूल की शिक्षा उन्होंने बैतूल के गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल से पूरी की। पांच साल की एलएलबी शिक्षा उन्होंने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से प्राप्त की।

शुभम रघुवंशी ने अपनी लॉ की पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी शुरू की थी। लॉ की पढ़ाई पूरी होने के बाद वे दिल्ली गए और वहां दो साल तक यूपीएससी की कोचिंग ली। उनकी तीसरी कोशिश में ही वे यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर 556वीं रैंक प्राप्त की।

शुभम रघुवंशी की मेहनत ने पूरे परिवार, समाज और गांव का नाम ऊंचा किया। वे वर्तमान में हाईकोर्ट जबलपुर में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी पर हैं। मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने शुभम रघुवंशी को यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।