कैप्शन में लिखी शानदार बात
UPSC Mains Marksheet – देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है UPSC जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को देता है वो इसके लिए जी तोड़ मेहनत करता है। कई लोग इस परीक्षा के लिए सालों साल मेहनत करते हैं फिर भी इसे पास नहीं कर पाते है और कुछ लोग इसमें सफलता हासिल कर लेते हैं। लेकिन क्या कभी आपने UPSC परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट की मार्कशीट देखि है अगर नहीं तो आज हम आपको दिखाने वाले हैं। दरअसल
हाल ही में एक इंडियन रेवेन्यू सर्विस अधिकारी (IRS officer) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यूपीएससी मेंस परीक्षा की अपनी मार्कशीट (UPSC Mains marksheet) शेयर की है. जिसे देखकर आपको भी पता चलेगा कि आखिर कितने अंक मिलने पर लोग इस परीक्षा को पास कर पाते हैं।
IRS अधिकारी ने शेयर की मार्कशीट | UPSC Mains Marksheet
इंडियन रेवेन्यू सर्विस अधिकारी अंजनी कुमार पांडे ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी मेंस परीक्षा की मार्शीट को शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- पुरानी फ़ाइलों के समायोजन के दौरान मिली ज़िंदगी की एक अमूल्य धरोहर…उम्मीदवार याद रखें कि मेन्स यूपीएससी की सफलता की कुंजी है…
मिले थे इतने नंबर | UPSC Mains Marksheet
शेयर की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अंजनी कुमार पांडे ने साल 2009 में अपनी यूपीएससी मेंस परीक्षा दी थी. मार्कशीट में उनके 7 पेपर मेंशन किए गए हैं. निबंध के पेपर में उन्हें 200 में से 135 अंक मिले थे, जबकि जनरल स्टडी-1 पेपर में 300 में से 137 अंक मिले थे. इसी प्रकार जनरल स्टडी-2 के पेपर में उन्हें 300 में से 140 अंक प्राप्त हुए हैं. इतिहास के पहले पेपर में उन्हें 300 में से 200 अंक प्राप्त हुए जबकि पेपर-2 में उन्हें 300 में से 148 अंक मिले हैं. इसी तरह साइकोलॉजी-1 के पेपर में 300 में से 131 अंक मिले हैं, जबकि साइकोलॉजी-2 पेपर में 300 में से 145 अंक मिले हैं. 2000 अंकों की परीक्षा में उन्हें कुल 1036 अंक प्राप्त हुए हैं. 300 नंबर के इंटरव्यू में उन्हें 128 अंक प्राप्त हुए हैं. 2300 अंकों के फाइनल टोटल में से उन्हें 1164 अंक मिले हैं।