UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स के बल्लेबाज संस्कार रावत ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। नैनीताल टाइगर्स के खिलाफ खेलते हुए संस्कार ने सिर्फ 25 गेंदों में धुआंधार 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चौकों और छक्कों की बारिश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
नैनीताल टाइगर्स का विशाल स्कोर
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनीताल टाइगर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज एस. डंगवाल ने सिर्फ 38 गेंदों में 82 रन बनाकर शानदार पारी खेली। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही और टीम को शुरुआती झटके लगे।
कप्तान के जल्दी आउट होने के बाद आया संस्कार का तूफान
कप्तान युवराज चौधरी महज़ 8 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संस्कार रावत ने मैदान पर कदम रखते ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर नैनीताल के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
4 चौके और 4 छक्कों से सजी पारी
संस्कार ने अपनी 52 रन की पारी में 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 208 से ज्यादा का रहा। इस दौरान मैदान पर मौजूद दर्शकों ने उनकी बल्लेबाजी का जमकर आनंद लिया। हालांकि, अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद वह रन आउट हो गए।
गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
देहरादून वॉरियर्स के गेंदबाज इस मैच में बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुए। देवेंद्र बौरा ने 4 ओवर में 33 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया। वहीं, पिछले मैचों में किफायती गेंदबाजी करने वाले मयंक मिश्रा भी इस बार जमकर रन लुटा बैठे। नवनीत कुमार सिंह भी पूरी तरह से लय में नज़र नहीं आए।
यह भी पढ़िए :Hero Passion Pro 125: धांसू माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत में उपलब्ध
संस्कार रावत बने मैच के हीरो
हालांकि देहरादून वॉरियर्स की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई, लेकिन संस्कार रावत की तूफानी बल्लेबाजी ने मैच को रोमांचक बना दिया। उनकी इस शानदार पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है और प्रशंसकों के बीच उन्हें ‘मैच का हीरो’ बना दिया।