UPI Payment Without Internet: अगर कभी आपके मोबाइल में इंटरनेट ना हो या नेटवर्क की समस्या आ जाए, तो भी अब आप UPI से पेमेंट कर सकते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है, जिससे यूज़र्स ऑफलाइन मोड में भी डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे। बस आपको अपने मोबाइल पर कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए जानते हैं बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।
क्या है बिना इंटरनेट वाला UPI पेमेंट सिस्टम?
भारत में UPI पेमेंट सिस्टम को और आसान बनाने के लिए NPCI ने USSD सेवा की शुरुआत की है।
इस सेवा के जरिए यूज़र्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो ग्रामीण इलाकों में रहते हैं या जिनके फोन में इंटरनेट की दिक्कत रहती है।
इससे न सिर्फ डिजिटल पेमेंट आसान होता है बल्कि कैशलेस इंडिया की दिशा में बड़ा कदम भी है।
ऑफलाइन UPI पेमेंट करने से पहले ये काम करें
बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।
आप यह काम अपने बैंक ब्रांच जाकर या ऑनलाइन बैंक ऐप के जरिए कर सकते हैं।
फिर अपना UPI PIN सेट करें, जिससे हर ट्रांजेक्शन सुरक्षित रहे।
एक बार ये सेटिंग पूरी हो जाए, तो आप कभी भी ऑफलाइन UPI पेमेंट कर सकते हैं।
बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने का पूरा प्रोसेस
Step 1: अपने मोबाइल के कीपैड पर *99# डायल करें।
Step 2: अब आपके सामने एक मेन्यू खुलेगा, जिसमें “Send Money”, “Receive Money”, “Check Balance” जैसी कई UPI सेवाएं दिखेंगी।
Step 3: “Send Money” ऑप्शन चुनें और पेमेंट का तरीका सेलेक्ट करें — जैसे मोबाइल नंबर, UPI ID, या बैंक अकाउंट नंबर + IFSC कोड।
Step 4: अब रिसीवर की जानकारी और पेमेंट अमाउंट दर्ज करें।
Step 5: अंत में अपना UPI PIN डालें, और ट्रांजेक्शन तुरंत पूरा हो जाएगा।
Read Also:MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, इन इलाकों में गिरेगा तापमान
कितना लगेगा चार्ज और कौन कर सकता है इस्तेमाल?
NPCI की इस USSD सेवा से पेमेंट करने पर ₹0.50 प्रति ट्रांजेक्शन का मामूली चार्ज लगेगा।
यह सेवा 24 घंटे और पूरे भारत में उपलब्ध है।हर मोबाइल नेटवर्क और बेसिक फोन यूज़र्स (स्मार्टफोन जरूरी नहीं) इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनके पास सीमित इंटरनेट डेटा या नेटवर्क की समस्या होती है।




