जाने आखिर क्या है ऑनलाइन पेमेंट पर रोक की वजह
UPI ID Ban – गूगल पे, फोन पे और पेटीएम उपयोगकर्ताओं को समस्या हो सकती है, क्योंकि 31 दिसंबर तक कई उपयोगकर्ताओं की यूपीआई आईडी बंद की जा सकती है। इस मामले में, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गूगल पे, पेटीएम और फोन पे के लिए एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें यह निर्देश दिया गया है कि 31 दिसंबर 2023 से उन यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाएगा जो एक साल से अप्रयुक्त हैं। यानी, अगर आपने एक साल से उपयोग नहीं किया है, तो वह आईडी बंद कर दी जाएगी।
फ्रॉड से बचाने लिया गया फैसला | UPI ID Ban
एनपीसीआई के सर्कुलर के अनुसार, अनुभव शून्य यूपीआई आईडी को बंद करने का मुख्य कारण यूजर सुरक्षा है। अक्सर यूजर्स अपने पुराने नंबर को डीलिंक करके नए आईडी का उपयोग करते हैं, जो फ्रॉड का कारण बन सकता है। इसलिए, एनपीसीआई ने पुरानी आईडी को बंद करने का आदेश जारी किया है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Samsung Galaxy S22 – सैमसंग के इस शानदार फ़ोन पर 36000 रूपये की बचत
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय | UPI ID Ban
संभावना है कि आपका पुराना नंबर नए यूजर को दिया जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में इसे फ्रॉड की संभावना बताया है, जिसके कारण पुरानी आईडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इन सभी कारणों से यह निर्णय लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल के निर्णय में यह भी कहा है कि टेलीकॉम प्रोवाइडर्स को डिएक्टिवेटेड नंबर्स को 90 दिनों में बंद करने की अनुमति है और उन्हें किसी और को ट्रांसफर करने की भी सुविधा है।
गौरतलब है की अगर आपकी यूपीआई आईडी पिछले एक साल एक्टिवेटेड है, मतलब रेगुलर ट्रांजेक्शन कर रहे हैं तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – iPhone 13 – Apple के इस चमचमाते iPhone पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट