Monsoon Alert – इन राज्यों में अगले 48 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

By
Last updated:
Follow Us

Update Monsoon Alert – देशभर में अब तेजी से मानसूनी बादल तेजी से भागते नजर आ रहे हैं, जिससे जगह-जगह बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। दिल्ली एनसीआर और सटे पश्चिमी यूपी व उत्तराखंड के कई हिस्सों में सुबह-सुबह बादल छाए रहे, लेकिन जैसे-जैसे दिन का विस्तार होता गया ठीक वैसे ही आसमान साफ हो गया। दोपहर 12 बजे से तेज धूप खिली रही, जिससे तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इसके अलावा दक्षिण भारत के तमाम राज्यों में बिजली की चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। (Update Monsoon Alert) जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज – Update Monsoon Alert

आईएमडी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 26 व अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही यहां हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। जुलाई से इन इलाकों में भारी गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही तेज रफ्तार हवा चलने की संभावना जताई है।

आईएमडी के अनुसार केरल, तेलंगाना और कर्नाटक में तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा गोवा, कोकण, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र सहित मध्य प्रदेश के तमाम हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है। यहां 18 से 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद बनी हुई है।

Leave a Comment