Upcoming Toyota New SUV: मारुति सुज़ुकी ने जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी नई Maruti Fronx इस एसयूवी को पेश किया था। यह एक क्रॉसओवर एसयूवी है, जिसमें काफी प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले हैं। लेकिन टोयोटा ने फ्रांक्स को टक्कर देने के लिए अपनी नई एसयूवी लाने का फैसला कर लिया है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो कंपनी जल्द ही अपनी नई Toyota Traisor एसयूवी को भारत में लांच करेगी।
यह भी पढ़े – Affair Viral News: महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, अचानक आया पति फिर जो हुआ वीडियो देख हूँ जाओगे हैरान,
यह मारुति फ्रांक्स के डायमेंशन पर ही बेस्ड होने वाली है। हम सभी को पता है कि टोयोटा मारुति पार्टनरशिप में गाड़ियों को बना रहे हैं। इसीलिए उम्मीद है कि Maruti Fronx के प्लेटफार्म पर बेस्ड Toyota Traisor को 2023 के मध्य में लांच कर दिया जाएगा।
Toyota Traisor का लुक और फीचर | Upcoming Toyota New SUV
Toyota Traisor का फ्रंट लुक बिल्कुल Upcoming Toyota New SUV अर्बन क्रूजर हायराइड की तरह होने वाला है। इसमें क्लैमशेल बोनट, बंपर माउंटेड प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्विफ्ट स्टाइल डीआरएल, ब्लैक आउट स्क्रीन, Orvm, रूफ रेल्स, ब्लैक क्लैड्डिंग के साथ व्हील आर्च और ड्यूलटोन व्हील दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड एलइडी टेल लाइट्स, शार्क फिन एंटीना और रूफ माउंटेड स्पॉयलर भी मिलने वाला है|
बात करें इसके फीचर्स की तो इसके इंटीरियर में ड्यूलटोन डैशबोर्ड, हेड ऑफ डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फ्लोटिंग टाइप, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स और 360 व्यू कैमरा दिए गए हैं।
एसयूवी की कीमत और पॉवर | Upcoming Toyota New SUV
Toyota Traisor में 1 लीटर का बूस्टरजेट टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 99 एचपी का पावर और 147 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा। वह दूसरा 1.2 लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 89 एचपी का पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल अच्छी स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन मारुति फ्रॉक से तुलना करें तो यह 7.5 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लांच होगी।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.