Xiaomi 14 Ultra Launch – Redmi के इस की लांच डेट से उठा पर्दा, मिलेगा DSLR से भी धसू कैमरा,

By
On:
Follow Us

Xiaomi 14 Ultra Launch – Redmi के इस की लांच डेट से उठा पर्दा, मिलेगा DSLR से भी धसू कैमरा,

Xiaomi 14 Ultra Launch – Redmi के इस की लांच डेट से उठा पर्दा, मिलेगा DSLR से भी धसू कैमरा, Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 को लॉन्च का ऐलान कर दिया है। जिसे भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसकी खासियत ये हैं कि इस हैंडसेट को Leica के साथ को-इंजीनियर्ड किया गया है। यानी इसमें आपको शानदार कैमरा मिलने वाला है। आपको बता दें कि इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। जिसकी मार्केट में बहुत ही जोर शोर से चर्चा हो रही हैं। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं

ये भी पढ़े – Betul Mandi Bhav – बैतूल कृषि उपज मंडी के आज 19 फरवरी 2024 दिन सोमवार के भाव,

Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन

  • इसमें आपको 6.73-इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
  • जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 3200×1440 रिजोल्यूशन का साथ आएगी।
  • इसमें आपको 16GB की LPDDR5X रैम और UFS 4.0 512GB स्टोरेज साथ मिलेगा।
  • प्रोसेसर के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का चिप साथ मिल सकता है।

ये भी पढ़े – Hero Passion XTEC – दमदार इंजन वाली Hero की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, देखे फीचर्स,

Xiaomi 14 Ultra का कैमरा और बैटरी

फोन में पावर के लिए 90W का वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग साथ दी गई है। जो 5,300mAh की बैटरी के साथ आ सकती है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यानी कैमरा के मामले में ये फोन किसी प्रीमियम सेगमेंट में आने वाले डिवाइस से कम नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स साथ में मिल सकते है। वहीं पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68 की रेटिंग साथ मिल सकती है। ये दिए गए स्पेसिफिकेशन लीक्स के आधार पर हैं। बाकी ये फोन चीन में चार रंगों में पेश किया गया हैं जेड ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और स्नो माउंटेन पिंक। अब भारत में ये कौन से रंग में आएगा, फिलहाल इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि अभी इसके ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता हैं।