Upcoming Hyundai SUV: सारी एसयूवी को झटका देने आ रही है हुंडई की ये बेहतरीन SUV, सिर्फ 11000 रुपये में बुकिंग शुरू,

By
On:
Follow Us

Upcoming Hyundai SUV Booking Start: मौजूदा समय में एसयूवी (SUV) की काफी ज्यादा डिमांड हो गई है और लोग भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि कंपनियां भी एसयूवी सेगमेंट में नई कारें लॉन्च कर रही हैं। वहीं कई कंपनियां तो अपनी मौजूदा मॉडल को एसयूवी वर्जन में लॉन्च कर रही हैं। इसी बीच खबर निकलकर सामने आ रही है कि लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) जल्द ही एक अपनी एसयूवी लॉन्च करने जा रही है।

यह भी पढ़े – Solar Power Generator: अब फ्री में चलाये पंखा, टीवी और कूलर इस सोलर जनरेटर से, किमत सिर्फ इतनी,

बता दें कि यह एक माइक्रो एसयूवी है और इसका नाम Hyundai Exter होगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।(Upcoming Hyundai SUV) कंपनी इस माइक्रो एसयूवी को 7 वेरिएंट्स में पेश करने वाली है, जिसमें EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O), और SX(O) कनेक्ट शामिल होंगे। कोई भी ग्राहक डीलरशिप में जाकर 11000 रुपये में इसकी बुकिंग कर सकता है।

Hyundai Exter लुक और डिजाइन

डिजाइन के बारे में बात करें तो इस माइक्रो एसयूवी में पैरामेट्रिक फ्रंट ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और H-शेप वाले एलईडी डीआरएल मिलेंगे। साथ ही बड़ी स्किड प्लेट और Exter की बैंजिंग भी फ्रंट में दिखाई देगी। वहीं इसमें डायमंट कट अलॉय व्हील, ब्लैक कलर के व्हील आर्च, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन और ब्रिज टाइप रूफ रेल्स देखने को मिलेंगे।

Hyundai Exter इंजन

कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी ऑप्शन दिया है। इंजन के पावर और टॉर्क आउटपुट के बारे में आधिकारिक तौर कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि यह कार 1.2-लीटर इंजन ग्रैंड i10 Nios, ऑरा और वेन्यू के जैसे ही 83hp और 114Nm पावर आउटपुट देगी।(Upcoming Hyundai SUV) वहीं सीएनजी पर 69hp और 95.2Nm पावर आउटपुट मिल सकता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑटोमैटिक ऑप्शन जुड़ा होगा।

यह भी पढ़े – Jabalpur Ke Bhajibade: जबलपुर के फेमस भाजीबड़े बनाये अब घर पर, घर वाले हो जायगे खुश,

Upcoming Hyundai SUV कब होगी इसकी लॉन्चिंग?

जानकारी के अनुसार, Hyundai Exter बाजार में जून-अगस्त 2023 तक लॉन्च हो सकती है। कहा जा रहा है कि इसकी टक्कर टाटा पंच, सिट्रॉएन C3 और मारुति इग्निस जैसी माइक्रो एसयूवी के साथ होगी। बता दें कि इसे ग्रैंड i10 निओस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। वैसे इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। वहीं कंपनी का कहना है कि इस SUV में स्मार्ट मोबिलिटी का एक्सपीरियंस मिलेगा।

Leave a Comment