Upcoming Honda Electric Scooters: आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है। लेकिन अभी भी होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने इस सेगमेंट में अपनी कोई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को नहीं उतारा है। लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2024 में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लाएगी। इससे बाजार में मौजूद बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) की हालत ख़राब होने वाली है।
नए प्लेटफॉर्म पर हो रही है तैयार | Upcoming Honda Electric Scooters
कंपनी अपनी इन Upcoming Honda Electric Scooters को नए डेडीकेटेड प्लेटफॉर्म पर तैयार करने जा रही है। इसका कोडनेम कंपनी ने ‘ई’ रखा है। इस नए प्लेटफॉर्म के निर्माण के पीछे कंपनी की योजना अलग-अलग बैटरी पैक और इंस्टॉलेशन के साथ कई इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की है। कंपनी अगले साल देश के मार्केट में जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने वाली है। उसे मिड रेंज में पेश किया जाएगा।
Honda Activa Electric को किया जा सकता है लांच
Upcoming Honda Electric Scooters: होंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती कीमत पर लांच कर सकती है। कई रिपोर्ट्स इसे होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक नाम दे रहे हैं। कंपनी की तरफ से हाल ही में एक बैटरी पैक और हब मोटर के लिए पेटेंट लेने के लिए आवेदन भी दिया गया है। जिसका इस्तेमाल कंपनी आने वाली अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कर सकती है। वहीं कंपनी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्वैपेबल बैटरी के साथ बाजार में पेश करेगी। वहीं कंपनी पूरे देश में कई बैटरी स्वैपिंग पॉइंट भी लगाने जा रही है।
आपको बता दें कि कंपनी की योजना अपने 6000 से ज्यादा नेटवर्क टचपॉइंट्स पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की है। जिसमें से कंपनी कुछ को वर्कशॉप ‘ई’ के तौर पर बदल रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को आसान बैटरी स्वैपिंग सुविधा देने के लिए पेट्रोल पंपों, मेट्रो स्टेशनों और अन्य स्थानों पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों सहित कई ईवी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने वाली है।