Upcoming Hero EV: Ola से बेहतर होगी ये Hero EV, कीमत होगी बहुत ही कम

By
On:
Follow Us

Hero Electric Scooter: भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में OLA की इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में इसे टक्कर देने के लिए Hero ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारा है। Hero Electric Scooter कंपनी के कई स्कूटर्स आपको देश के मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। जिनमें कंपनी पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ ही 120 किलोमीटर तक का ड्राइव रेंज ऑफर करती है। कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी डिमांड में है और इनकी बिक्री काफी तेजी से बढ़ रही है।

यह भी पढ़े – Vastu Shastra: अगर आपके घर में लगा है ‘मनी प्लांट’ का पेड़ तो जान ये बात, होगा पैसा ही पैसा,

बाजार में स्कूटर की आकर्षक रेंज है मौजूद | Upcoming Hero EV

Hero Electric Scooter में कंपनी बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही एलईडी लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है। इनका वजन काफी हल्का रखा गया है। जिससे कि इन्हें शहर की संकरी गलियों में चलाना काफी आसान हो जाता है। इसके अलावा इनका मेंटेनेन्स खर्च भी काफी कम होता। पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर में नियमित सर्विसिंग करानी होती है। लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसा कुछ नहीं होता है।

Hero Electric Scooter के आते हैं कई मॉडल | Upcoming Hero EV

कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में ऑप्टिमा, फ्लैश, फोटॉन और एनवाईएक्स के साथ ही कई अन्य मॉडल्स की बिक्री करती है। इन मॉडल्स में ऑप्टिमा काफी लोकप्रिय है। इसके तीन वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। जिसमें ऑप्टिमा एलए, ऑप्टिमा एलएक्स और ऑप्टिमा ई5 वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने कॉम्पैक्ट मॉडल के तौर पर फ्लैश को पेश किया है। इससे आप छोटी यात्रा बरे आराम से कर सकते हैं। वहीं फोटॉन कंपनी की पॉवरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें आपको लंबी रेंज मिल जाती है।

इन सभी Upcoming Hero EV में आपको मॉडल के हिसाब से अलग-अलग रेंज मिलते हैं। ऑप्टिमा ई5 के रेंज की बात करें तो इसे एक बार फुल चार्ज करके 65 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं। तो फोटॉन में आपको 110 किलोमीटर का रेंज मिल जाता है। कंपनी अपनी Upcoming Hero EV में लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग करती है।

यह भी पढ़े – Aadhaar Card Update News: आधार कार्ड धारकों के लिए एक नई बड़ी ख़बर, इस तारीख तक कराएं यह काम नहीं तो पड़ सकता भारी,

जिन्हें 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी की सबसे किफायती मॉडल ऑप्टिमा एलए है। इसकी कीमत मार्केट में 53,600 (USD 729) रुपये रखी गई है। वहीं फोटॉन कंपनी की एक प्रीमियम मॉडल है। इसे मार्केट में 79,490 (USD 1,084) रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।

1 thought on “Upcoming Hero EV: Ola से बेहतर होगी ये Hero EV, कीमत होगी बहुत ही कम”

Leave a Comment