Upcoming Cars In Nov – अगले महीने कम बजट में लॉन्च होने वाली ये 2 लक्ज़री कार, जानिए फीचर्स
Upcoming Cars In Nov – इस फेस्टिव सीजन ऑटो सेक्टर अच्छी सेल की उम्मीद कर रही है। यही वजह है कि वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च करने को तैयार हैं। ऐसे में अगले महीने दो ऐसी कारों को पेश किया जा सकता है, जिसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं। आइये जानते हैं।
ये भी पढ़े – Kia Carnival जल्द भारत में होगी लॉन्च, फीचर्स और कीमत से उठा पर्दा, लक्ज़री करो में जुड़ा नाम?
NEW SKODA SUPERB
Skoda ने अगली पीढ़ी की Superb सेडान की पहली झलक पेश की है। कंपनी ने घोषणा की है कि ये सेडान को 2 नवंबर को आधिकारिक रूप से पेश की जाएगी। न्यू जेन Skoda Superb के स्केच का पहले सेट पेश किया गया है।
ये भी पढ़े – Mandi Bhav 27 October 2023 – जानिए आज के ताज़ा अनाज, दालों, सब्जिओ के मंडी भाव,
NEW-GEN RENAULT DUSTER (DACIA DUSTER)
Renault वैश्विक बाजारों के लिए नई Duster SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता 29 नवंबर को पुर्तगाल में 2023 डस्टर से पर्दा उठाएगी। ये अपकमिंग गाड़ी अपने एडवांस वर्जन में आएगी, जहां बहुत कुछ नया मिल सकता है।