Upcoming Adventure Bikes – भारत में जल्द लॉन्च होंगी 3 दमदार मोटरसाइकलें, मिलेंगे ये फीचर्स,

By
Last updated:
Follow Us

Upcoming Adventure Bikes – भारत में जल्द लॉन्च होंगी 3 दमदार मोटरसाइकलें, मिलेंगे ये फीचर्स,

Upcoming Adventure Bikes – अगर आप भी एडवेंचर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से हम बात करने वाले हैं उन बाइक्स के बारे में जो इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। आइये डिटेल में जानते हैं।

ये भी पढ़े – OnePlus 12 और Samsung Galaxy S24 भारत में जल्द होंगे लांच, जानिए कौनसा फ़ोन है सबसे बेहतरीन,

Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450 जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। Himalayan 450 में 452सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन मिलता है, 40 हॉर्स पावर और 40 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक के इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स सेटअप मिलता है। इसमें स्लिप और क्लट एसिस्ट सुविधा भी मिलती है, जो भारी ट्रैफिक और लॉन्ग ट्रिप पर राइडिंग के दौरान आपके काफी सपोर्ट करेगी। सबसे पहले लॉन्च होने वाली एडवेंचर बाइक की लिस्ट में हिमालयन 450 बाइक शामिल है।

2024 KTM 390 Adventure

2024 390 एडवेंचर आने वाले महीनों में दो नई पेंट ऑप्शन और नए ग्राफिक्स के साथ लॉन्च होने की अधिक संभावना है। हालांकि इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। पहले की तरह इसमें 373 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। ऑस्ट्रियाई ब्रांड ने कुछ समय पहले ही डिजाइन और मैकेनिकल फ्रंट पर बड़े अपडेट के साथ नई पीढ़ी के 390 ड्यूक और 250 ड्यूक को पेश किया था। अब एडवेंचर बाइक लवर्स इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं। ये बाइक कब लॉन्च होगी इसके बारे में अभी तक कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़े – जबरदस्त इंजन के साथ इन फीचर्स से लैस होंगी नई KTM 990 Duke, जानिए कब होगी लॉन्च,

Triumph Tiger 400

बजाज/ट्रायम्फ ने हाल ही में दो बाइक लॉन्च की है। अब कंपनी टाइगर 400 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बजाज और ट्रायम्फ के सहयोग से ये बाइक किफायती कीमत में आ सकती है। दोनों कंपनी के सहयोग से हर साल ट्रायम्फ एक नए मॉडल को पेश करने की तैयारियों में लगी हुई है। 398 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन और मौजूदा स्क्रैम्बलर 400X की क्षमता को ध्यान में रखते हुए, हम केटीएम 390 एडवेंचर एक्स और बिल्कुल नए रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के खिलाफ सीधे प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक फुल-ऑन एडवेंचर टूरिंग मशीन देखने की उम्मीद करते हैं।