Upcoming 4 Luxury Cars – लोगो का इंतज़ार होगा खत्म, जल्द ही यह 4 लक्ज़री कारे होगी लांच,

By
On:
Follow Us

Upcoming 4 Luxury Cars: भारती ऑटोमोबाइल बाजार नाम काफी तरक्की कर ली है। अभी यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मार्केट बन चुकी है। इसी को देखते हुए कई विदेशी कंपनियां यहां पर अपने कारों को लांच कर रही हैं। मार्केट इतना बड़ा हो चुका है कि अब कई कंपनियों के लिए यहां पर जगह मौजूद है। आने वाले समय कई कारों को लांच किया जाएगा जिसमें से कुछ फेसलिफ्ट मॉडल होने वाली है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दो से तीन महीने के अंदर लांच होने वाली चार बेहतरीन कारों के बारे में बताएंगे जिसका सभी को काफी इंतजार है।

यह भी पढ़े – Ola S2 Electric Scooter – धाकड़ लुक और धसू फीचर्स के साथ Ola करेगा अपना S2 मॉडल लांच,

Hyundai Exter

हुंडई की तरफ से आने वाली माइक्रो सव हुंडई एक्सटर का इंतजार काफी बेसब्री से हो रहा है। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा। इसके पिछले महीने 11000 यूनिट्स बाइक थे। इसके आने से टाटा पंच की बिक्री को काफी असर होने वाला है। Hyundai Exter में 2 लीटर का नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके अलावा इसमें सीएनजी भी ऑफर किया जाएगा। पेट्रोल के साथ आने वाली यह कार 83 बीएसपी का पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। वहीं सीएनजी में यह 68 बीएचपी का पावर और 95 एमएम का टॉर्क जनरेट करने वाली है।

Honda Elevate एक कॉन्पैक्ट एसयूवी होने वाली है जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा। इस एसयूवी में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 119 बीएचपी का पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके फीचर्स बहुत ही प्रीमियम होने वाले हैं। वही लुक में यह काफी हद तक क्रेता की तरह ही लगती है

Mercedes Benz GLC

मर्सिडीज़ बहुत ही जल्द अपनी नई GLC को लॉन्च करेगी। इसके 2023 मॉडल कैसे स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी सामने आ गई है। इसके मुताबिक इसका इंजन पेट्रोल के साथ 194 बीएसपी का पावर और डीजल के साथ 192 बीएचपी का पावर जेनरेट करने वाला है। इसके अलावा इसके फीचर्स को भी अपग्रेड करने की बात कही जा रही है। लुक के मामले में इसमें थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में शामिल है।

Citreon C3 Aircross

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी citreon अपनी 7 सीटर एसयूवी Aircross C3 को लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 14 लाख रुपए हो सकती है। इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 110 पीएस का पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके फीचर्स बहुत ही लाजवाब है और यह 7 सीटर इनोवा को टक्कर देगी।

Leave a Comment