Upcoming 3 SUV Cars: इंडियन कार मार्केट में आने वाले महीनों में 3 ऐसी गाड़ियां हैं, जिन्हें कंपनी की तरफ से फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है और यह गाड़ियां KIA कंपनी TATA कंपनी और Hyundai कंपनी की तरफ से मिलेगा।
Upcoming 3 SUV Cars List | कम कीमत में मिलेंगे धसू फीचर्स,

- TATA Nexon
इस लिस्ट में पहले नंबर पर TATA कंपनी की Nexon फेसलिफ्ट गाड़ी है, ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इस गाड़ी को अगस्त 2023 में फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा और इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को इंडियन रोड पर Spy भी किया गया टेस्टिंग के दौरान, इस गाड़ी का डिजाइन TATA Curvv ICE कांसेप्ट से लिया गया है।
- Hyundai Creta
Hyundai कंपनी की Creta कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है और अब ऐसा एक्सेप्ट किया जा रहा है कि जनवरी 2024 में इस गाड़ी को फेसलिफ्ट अपडेट मिल सकता है और इस गाड़ी को इंडोनेशिया और रशिया में फेसलिफ्ट अपडेट मिल चुका है और इस गाड़ी को रिसेंटली स्पाई भी किया गया था फेसलिफ्ट अपडेट वाले वर्जन में।
यह भी पढ़े – Oneplus समर धमाका ऑफर की लगी बहार, सेल देख यूजर्स ने मचाया हड़कंप,
- KIA Seltos
KIA कंपनी की Seltos फेसलिफ्ट गाड़ी को इसी साल जून या जुलाई के महीने में फेसलिफ्ट अपडेट मिल मिल सकता है, जब से KIA कंपनी की यह SUV गाड़ी लांच हुई है तब से इस गाड़ी को सिर्फ कॉस्मेटिक अपडेट ही मिले हैं, कोई मेजर चेंजेज देखने के लिए नहीं मिला है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.