Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

UP: मां से नाराज़ बच्चों ने कही दिल तोड़ने वाली बात, बोले- ‘दुआ करेंगे दोनों को फांसी हो’

By
On:

अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ के बरला में तीन बच्चों की मां ने अपने पति का कत्ल करा दिया। पड़ोसी के प्यार में पागल महिला ने खुद ही मांग का सिंदूर उजाड़ लिया। पति की हत्या करने के लिए पिस्टल भी खुद महिला ने अपने प्रेमी को दी थी। मामले में कई चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आ रही हैं। वहीं, इस वारदात के बाद थाने पहुंचे तीनों बच्चों ने मां का तिरस्कार कर दिया। जब पुलिस ने आरोपी महिला बीना के मायके में उसके भाई को फोन पर सूचना दी तो उसने भी आने से इनकार कर दिया। 

पुलिस ने शुक्रवार को महिला और उसके प्रेमी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे यह घटना हुई। कस्बे के मोहल्ला कोठी के सुरेश (32) की पड़ोसी मनोज ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिस समय सुरेश को गोली मारी गई, उस समय वह चबूतरे पर बैठा था। हत्या करने के बाद महिला का प्रेमी मनोज तमंचा लेकर थाने पहुंचा। 

यहां उसने पुलिस से कहा कि वो हत्या करके आया है। उसने बताया कि उसके और सुरेश की पत्नी बीना के प्रेम संबंध हैं। इन्हीं संबंधों में प्रेमिका बीना के कहने पर उसने सुरेश को मार डाला। हत्या के लिए बीना ने ही तमंचे का इंतजाम किया। 

पुलिस ने आनन-फानन बीना को भी पकड़ लिया। इधर, इस घटना के बाद से आरोपी मनोज का परिवार गांव से गायब हो गया। सुरेश के भाई विजय की तहरीर पर बीना और उसके प्रेमी मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
 
महिला या उसके प्रेमी के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं

शुक्रवार को दोनों को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, यहां से जेल भेज दिया गया। इस दौरान महिला या उसके प्रेमी के चेहरे पर किसी तरह का अफसोस नहीं दिखाई दिया।

12 साल पहले हुई थी सुरेश और बीना की शादी

बता दें कि दिल्ली की एक एक्सपोर्ट कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करने वाले सुरेश की शादी करीब 12 वर्ष पहले बीच का नगला रैपुरा फिरोजाबाद की बीना के साथ हुई थी। शादी के बाद दंपती पर तीन बच्चे भी हैं। पिछले आठ वर्ष से बीना के पड़ोसी दुकानदार युवक मनोज से प्रेम संबंध थे।
 
झाडू-पोंछा के बहाने घर से बाहर कर दिया था पति

सीओ बरला गर्वित सिंह के अनुसार, पुलिस पूछताछ और जांच में सामने आया है कि सोमवार को दिल्ली से छुट्टी लेकर आए सुरेश को बृहस्पतिवार को वापस जाना था। बीना और मनोज ने सुरेश की हत्या करना तय कर लिया था। बीना ने अपने पति को घर में झाडू-पोंछा का बहाना बनाते हुए कई बार टोका टाकी कर बाहर कर दिया था। इसके चलते जब वह चबूतरे पर पहुंचा तो मनोज ने आकर गोली मार दी।

मां से बोले बच्चे, दुआ करेंगे फांसी हो 

पुलिस ने शुक्रवार सुबह बीना और सुरेश के तीनों बच्चों क्रमशः 10 वर्षीय नीतेश, 8 वर्षीय पुनीत और 6 वर्षीय रोशनी को आधार कार्ड के साथ थाने बुलाया। जहां वे अपने ताऊ विजय और बुआ संग पहुंचे।

इस बीच महिला को जेल भेजने की प्रक्रिया हो रही थी। तब मां ने बच्चों से कहा कि वह जेल जा रही है। अपना ख्याल रखना और रोजाना स्कूल जाना। इस पर बच्चों ने कहा कि वह उन्हें बेटा-बेटी कहकर न पुकारे। उसने पापा की हत्या की है। हम यही दुआ करेंगे कि आपको और मनोज को फांसी की सजा हो। तुम पापा की नहीं हुई तो हमारी भी नहीं हो सकती। यह बोलकर बच्चे कुछ कदम पीछे हटे और रोने लगे।

पुलिस जांच के अनुसार इन दोनों के प्रेम संबंधों से दो-तीन वर्ष तक सभी बेखबर रहे, मगर करीब दो-तीन वर्ष बाद पति को कुछ शक हुआ। उसने अपनी पत्नी के मोबाइल में चिप लगाकर उसमें रिकार्डिंग लगा दी। जब वह वापस आया तो चिप में कॉल रिकार्डिंग व फोटो वीडियो निकाल लिए। जिससे सारा भेद खुल गया था।

बरला में हुई हत्या के मामले में मुकदमा व विवेचना के आधार पर साक्ष्य संकलित करते हुए मृतक की पत्नी व हत्यारोपी प्रेमी को जेल भेज दिया गया है। बाकी विवेचना जारी है। जो नए साक्ष्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई तय की जाएगी। – अमृत जैन, एसपी देहात

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News